क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित शेखर मर्डर केस: राजनीति में मुकाम और संतान की चाहत ने अपूर्वा को बना डाला हत्‍यारिन!

Google Oneindia News

Recommended Video

ND Tiwari के बेटे Rohit Shekhar Tiwari की Wife Apoorva Shukla की ये चाह रह गई अधूरी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिवंगज एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या में गिरफ्तार उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को शुक्रवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत ने पुलिस द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद कि अपूर्वा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है, उसे जेल भेज दिया। अब धीमे-धीमें अपूर्वा को लेकर कई सच सामने आ रहे हैं। इंदौर से दिल्ली आई अपूर्वा एक महत्वाकांक्षी महिला थीं और वह दिल्ली में वकालत व राजनीति की दुनिया में कुछ बड़ा हासिल करने के उद्देश्य से आई थी।

रोहित के सहारे राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती थी अपूर्वा

रोहित के सहारे राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती थी अपूर्वा

नवभारत टाइम्‍स की एक खबर के मुताबिक अपूर्वा ने रोहित से शादी ही इसलिए की थी ताकि राजनीति में अपना एक मुकाम बना सके। रोहित के चलते कांग्रेस में पार्टी में उसकी जगह बन सके। ये सब अचानक नहीं बल्‍कि अपूर्वा ने प्री-प्‍लान वे में किया था। जानकारी के मुताबिक मैट्रिमॉनियल साइट पर रोहित से मिलने के बाद अपूर्वा ने अपनी नेटवर्किंग स्किल का खूब इस्तेमाल किया था। उसने रोहित के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की थी। अपूर्वा को जब ये पता चला था कि रोहित उत्तराखंड और यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का बेटा है और रोहित ने एनडी तिवारी को अपना जैविक पिता साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी तो अपूर्वा ने एनडी तिवारी का भी राजनीतिक करियर खंगाला था। बताते हैं कि वो काफी इंप्रेस हुई थी राजनीतिक महत्‍वकांक्षाएं लिए रोहित से शादी के लिए तैयार हो गई थी। अपूर्वा आईएनटीयूसी झारखंड यूनिट की प्रेजिडेंट थीं।

रोहित की मां उज्‍जवला ने भी बताया अपूर्वा की राजनीतिक इच्‍छाओं के बारे में

रोहित की मां उज्‍जवला ने भी बताया अपूर्वा की राजनीतिक इच्‍छाओं के बारे में

उज्ज्वला की मानें तो रोहित से दरअसल अपूर्वा ने लालच में आकर शादी की थी, जबकि मेरा बेटा यह शादी ही नहीं करना चाहता था। अपूर्वा के लालच का पता तब चला जब शादी के तीसरे दिन ही अपूर्वा ने रोहित से बोला था कि मध्यप्रदेश से टिकट दिला दे। दरअसल, इंदौर के आसपास किसी जगह से उस वक्त विधानसभा चुनाव होने थे। उज्‍जवला ने बताया कि इस पर शेखर ने जवाब दिया था कि मेरा खुद का करियर अभी नहीं बना है।

अपूर्वा चाहती थी संतान लेकिन रोहित को नहीं चाहिए था बच्‍चा

अपूर्वा चाहती थी संतान लेकिन रोहित को नहीं चाहिए था बच्‍चा

करीबी सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा चाहती थी कि वो मां बने लेकिन रोहित इसके लिए तैयार नहीं थे। अपूर्वा को ऐसा लगता था कि महिला रिश्तेदार से रोहित की नजदीकियों की वजह से वह मां नहीं बन पा रही हैं। रोहित और अपूर्वा के रिश्तों में खटास की एक वजह यह भी मानी जा रही है।

15 अप्रैल को घर में ही कर दी गई थी रोहित की हत्‍या

15 अप्रैल को घर में ही कर दी गई थी रोहित की हत्‍या

बता दें कि बीती 15 अप्रैल की रात को रोहित शेखर की उनके ही घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि हत्या घर के ही किसी व्यक्ति ने की है। इस पर पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की। हाल ही में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि रोहित शेखर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने की है, जिसके बाद पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also- शादी से पहले लिव इन में थे रोहित और अपूर्वा, 18 दिन बाद ही अलग अलग कमरे में सोने लगे थे दोनोंRead Also- शादी से पहले लिव इन में थे रोहित और अपूर्वा, 18 दिन बाद ही अलग अलग कमरे में सोने लगे थे दोनों

Comments
English summary
Apoorva Shukla killed him for political ambition: Rohit Tiwari’s mother Ujjwala Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X