क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोएडा के अलावा इन शहरों में भी जाने से बचते हैं नेता

नेता-मन में टिम टिम करते, ख़ूब डराते मिथक अनेक हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ
Getty Images
नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ

दिल्ली मेट्रो के मेजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नोएडा पहुंचे.

कई साल बाद यहां के लोग मुख्यमंत्री का दीदार अपने शहर में कर रहे थे. यह अंधविश्वास है कि नोएडा में जो भी मुख्यमंत्री आते हैं वो सत्ता गंवा देते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि उन्होंने यह भ्रम तोड़ा है कि सूबे का कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं आ सकता है.

पीएम की तारीफ के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अशोकनगर ज़िला मुख्यालय जाने की घोषणा की है.

शिवराज सिंह चौहान
Getty Images
शिवराज सिंह चौहान

नोएडा जैसा ही अंधविश्वास मध्यप्रदेश के अशोकनगर ज़िले से भी जुड़ा है. जिसके मुताबिक जो भी मुख्यमंत्री यहां के ज़िला मुख्यालय आते हैं उन्हें सत्ता गंवानी पड़ती है.

इससे पहले 1975 में प्रकाशचंद सेठी, 1977 में श्यामचरण शुक्ल, 1984 में अर्जुन सिंह, 1993 में सुंदरलाल पटवा और 2003 में दिग्विजय सिंह वहां गए थे, जिसके बाद वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को एक कार्यक्रम में पिपरई पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि वो अंधविश्वासी नहीं है और वो जल्द ही अशोकनगर पहुंचकर इस मिथक को तोड़ेंगे.

सिर्फ नोएडा और अशोकनगर ही नहीं, देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां बड़े नेता अंधविश्वासों की वजह से नहीं जाना नहीं चाहते हैं.

मारा गया चार फुट का 'मौत का सौदागर'

शिवराज सिंह चौहान
Getty Images
शिवराज सिंह चौहान

उज्जैन से जुड़े मिथक

उज्जैन इनमें से एक है. उज्जैन को लेकर यह पुराना अंधविश्वास है कि राज परिवार का कोई सदस्य या मुख्यमंत्री यहां रात नहीं गुज़ारता.

सिंधिया परिवार के सदस्य इसी मान्यता की वजह से यहां रात को नहीं रुकते. मुख्यमंत्री और बड़े मंत्री भी ऐसा ही करते हैं.

उज्जैन सिंहस्थ के दौरान भी यह देखने को मिला. मुख्यमंत्री दिन भर यहां तो रहते थे लेकिन शाम होते ही भोपाल लौट जाते थे.

इसके पीछे यह धारणा है कि उज्जैन के राजा महाकाल हैं और एक जगह पर दो राजा नहीं रह सकते.

ग़ालिब के अनसुने और मज़ेदार क़िस्से

इंदिरा गांधी
Getty Images
इंदिरा गांधी

तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर, तमिलनाडु

तामिलनाडु के तंजौर स्थित बृहदेश्वर मंदिर से भी ऐसा ही अंधविश्वास जुड़ा है. कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी राजनेता जाता है, निकट भविष्य में उसकी मौत हो जाती है.

1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन वहां गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस घटना को लोग अंधविश्वास से जोड़कर देखने लगे.

मध्यप्रदेश के कामदगिरी पर्वत के ऊपर से भी नेताओं के हेलिकॉप्टर नहीं गुज़रते. इसके पीछे मिथक है कि भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान यहां समय गुज़ारा था, लिहाज़ा जो भी इसके ऊपर से गुजरता है उसकी बर्बादी तय होती है.

सोनिया गांधी को इतिहास कैसे याद करेगा?

नरेंद्र मोदी
Getty Images
नरेंद्र मोदी

इछावर मुख्यालय, मध्य प्रदेश

कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री के इछावर मुख्यालय नहीं जाने का सवाल उठाया.

इस सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में यहां मुख्यमंत्री के आने का कई बार कार्यक्रम बना पर वो नहीं आए.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. कैलाश नाथ काटजू 1962 में, पंडिता द्वारका प्रसाद मिश्र 1967 में, कैलाश जोशी 1977 में, वीरेंद्र कुमार सकलेचा 1979 में इछावर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी गवांनी पड़ी.

लोग इसे मिथक से जोड़कर देखते हैं. मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसे ही एक मिथक का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, "जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मुझे भी कई जगहों पर जाने से मना किया गया. मैं सारी बातों को नकारते हुए बतौर मुख्यमंत्री वहां गया, जहां कोई नहीं जाता था.

इस खेती के दौरान पत्नी से अलग सोते हैं किसान

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Apart from Noida these cities also avoid leaving the leader
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X