क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा मोदी स्ट्रॉंगमैन, मैं भी मध्यस्ता के लिए तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का भारत में आज अंतिम दिन है। राष्‍ट्रपति भवन में डिनर के बाद रात करीब 10 बजे वो अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। इससे पहले ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि भारत एक शानदार देश है। मैंने यहां दो दिन बिताये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी ने शानदार तरीके से हमारा आदर सत्कार किया और हम इससे बेहद प्रभावित हैं। उन्‍होंने कहा अमेरिका और भारत की दोस्ती मिसाल कायम करेगी। ट्रंप ने कहा भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सौदा हुआ है। भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर हमसे खरीद रहा है।

कश्‍मीर पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा मोदी स्ट्रॉंगमैन, मैं भी मध्यस्ता के लिए तैयार

डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍ते और कश्‍मीर मुद्दे पर भी बड़ी बात कही। उन्‍होंने कहा भारत-पाकिस्तान मिलकर कश्‍मीर के मुद्दे को सुलझा सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्री के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं और कश्मीर के मुद्दे को लेकर दोनों देश काम कर रहे हैं। जहां तक कश्मीर के ऊपर मध्यस्थता का सवाल है अगर हमसे कहा जाएगा तो हम मध्यस्ता के प्रयासों के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत पर शांत शख्स हैं और समस्याओं को हल करने को लेकर उनका अपना एक नजरिया है।

Recommended Video

Donald Trump और Narendra Modi के बीच Bilateral Talks, Defence Deal पर बनी सहमति | वनइंडिया हिंदी

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि आर्टिकल 370 को लेकर मैंने कुछ नहीं कहा था और मैंने सिर्फ यही कहा था कि कश्मीर एक बड़ी समस्या है। मैं यहां के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी कुछ नहीं कहना चाहता हूं और यहां की सरकार जानती है कि क्या करना चाहिए। ट्रंप ने कहा भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अच्छा चल रहा है, दोनों देशों को साथ में बहुत काम करने हैं। आज शाम में हमारे लिए राजकीय भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें मैं शामिल होऊंगा। भारत और अमेरिका ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर भी बात की है। यह मुद्दा भारत के लिए बहुत चिंता का विषय नहीं है। एक दो मामले सामने आये थे, लेकिन वे पोजिटिव नहीं निकले।

डोनाल्‍ड ट्रंप, मेलानिया और PM मोदी के साथ दिखी इस महिला का फोटो हो रहा है वायरल, जानिए कौन हैं वोडोनाल्‍ड ट्रंप, मेलानिया और PM मोदी के साथ दिखी इस महिला का फोटो हो रहा है वायरल, जानिए कौन हैं वो

अमेरिका के चुनाव में रुस की दखलंदाजी पर पूछे गये सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। कुछ इंटेलीजेंस की भी विफलता होती है। ऐसी जानकारी मुझे तो नहीं है कि रुस हमारे देश के चुनाव को प्रभावित कर सकता है। ट्रंप ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर कहा, हम इसके काफी करीब हैं, जल्दी ही यह समझौता हो जायेगा। ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर काबू पाने के मुद्दे पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि जितना मैंने किया उससे ज्यादा किसी ने किया हो। हमने बगदादी को मार गिराया। हमने लादेन को मार गिराया। यह आतंकवाद को नष्ट करने की दिशा में किया गया काम है।

Comments
English summary
Anything I can do to mediate or help, I would do, Donald Trump says on India-Pakistan Kashmir issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X