चंडीगढ़: भड़काऊ बयान पर अनुराग ठाकुर ने साधी चुप्पी, पत्रकारों को ही दे डाली नसीहत
नई दिल्ली। चंडीगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टैक्स कलेक्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि जबसे हमारा टैक्स का दायरा बढ़ा है करदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है और साथ ही कर संग्रह भी बढ़ा है। फरवरी महीने की टैक्स कलेक्शन अगर आप देखें तो पिछले साल के मुकाबले उसमें 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, दूसरी ओर जब उनसे दिल्ली में दिए भड़काऊ बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनके सवाल उनके विभाग से जुड़े होने चाहिए।

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनवी रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दिया था। जब पत्रकारों ने उनसे इस पर सफाई मांगी तो वह भड़क गए और उल्टा पत्रकारों को ही नसीहत देने लगे। अनुराग ठाकुर ने कहा, ऐसा है भाई अगर आप डिपार्टमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं तो आपको उस विभाग से जुड़े सवाल ही पूछने चाहिए, अगर आपके पास इकोनॉमी को लेकर कोई प्रश्न है तो जरूर पूछिए। जब अनुराग से पूछा गया कि वह अपने बयान पर क्या कहना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा, जो लोग दंगा भड़काने के दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
#WATCH Minister of State for Finance, Anurag Thakur, when reporters say he raised 'desh ke ghaddaron ko...' slogan during Delhi elections: You are lying. You people should first enhance your knowledge. Half knowledge is dangerous.Matter is sub judice so I'm not commenting further pic.twitter.com/tWPxnRuIVp
— ANI (@ANI) March 1, 2020
एक पत्रकार पर भड़कते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, क्या कहा मैंने? आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे है। इस पर पत्रकार ने पूछा सच क्या है फिर? अनुराग ठाकुर ने जवाब में कहा, इसलिए मैं कहता हूं कि मीडियो को जितनी जानकारी है उसे सुधार कर ठीक कीजिए। इसके बाद अनुराग ने बात टालते हुए कहा मामला अभी कोर्ट में है इसलिए ज्यादा नहीं बोल सकता। टैक्स रेट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, नई विनिर्माण इकाइयों के लिए टैक्स रेट 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया। इससे नई विनिर्माण इकाइयां लगेंगी और रोजगार बढ़ेगा। 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का जो लक्ष्य हमने तय किया था उसे हम 2025 तक हासिल कर लेंगे।
दुनियाभर ने माना DBT और GST एक क्रांति की तरह: निर्मला सीतारमण