क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले अनुराग कश्यप- उस रात मैं श्रीलंका में था, पुलिस को दिखाया सबूत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप इन दिनों एक अभिनेत्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से खुद को इस मामले से निकालने में लगे हुए हैं। गुरुवार को वर्सोवा पुलिस द्वारा पूछताछ के एक दिन बाद यानी कि शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने अपने वकील प्रियंका खिमानी के जरिए सभी आरोपों से एक बार फिर इनकार किया है। प्रियंका कहती हैं कि अनुराग कश्यप ने मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है और उन्होंने पुलिस में अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। बेगुनाही के तौर पर फिल्म निर्माता ने कुछ दस्तावेज भी पेश किए हैं।

Recommended Video

Payal Ghosh Case: Anurag Kashyap ने अपनी बेगुनाही का Mumbai police को दिया सबूत । वनइंडिया हिंदी
अनुराग कश्यप ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

अनुराग कश्यप ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने कहा, 'एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रजिस्टर की गई एफआईआर में अभिनेत्री ने ने मेरे क्लायंट अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि अगस्त, 2013 में पायल उन्होंने महिला को घर बुलाया और उनका यौन शोषण किया। इस मामले में मेरे क्लायंट 1 अक्टूबर 2020 को पुलिस के सामने पेश भी हुए थे।'

आरोप के मुताबिक उस महीने वह श्रीलंका में थे

आरोप के मुताबिक उस महीने वह श्रीलंका में थे

प्रियंका खिमानी ने कहा, ' फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है और किसी भी गलत काम से इनकार किया है। अपने बयान के सपोर्ट में कश्यप ने सबूत पेश किए हैं और बताया है कि मिस घोष की शिकायत पूरी तरह झूठी है।' वकील ने स्टेटमेंट में कहा, अनुराग कश्यप ने दस्तावेज के जरिए पुलिस को जानकारी दी है कि अगस्त, 2013 में वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका में थे। कश्यप ने स्पष्ट रूप से इनकार किया है कि इस तरह की कोई भी कथित घटना कभी हुई है और उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से भी इनकार किया है।'

अनुराग ने पेश किए ये डॉक्यूमेंट्स

अनुराग ने पेश किए ये डॉक्यूमेंट्स

उन्होंने कहा, 'फिल्म निर्माता को दोषी ठहराने के उद्देश्य से उनके खिलाफ ये संगीन आरोप लगाए गए हैं। अनुराग को पूरा भरोसा है कि वह उनके द्वारा पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स से और शिकायतकर्ता के मीडिया में बयान बदलने के बाद यह साबित हो चुका है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।' बता दें कि अनुराग में पुलिस को अपने से दौरे के सारे सबूत देने की बात कही है जिसमें एअर टिकिट, इमिग्रेशन के दास्तावेज है।

बेहद आहत हैं अनुराग कश्यप

बेहद आहत हैं अनुराग कश्यप

इससे पहले अपने एक बयान में प्रियंका ने कहा था कि उनके क्लायंट पर यौन शोषण के झूठे आरोप लगाए गए हैं और इससे वह बेहद आहत हैं। इससे पहले इस मामले में अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर का था कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में, चलो कोई नहीं, मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया, थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम, बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।

यह भी पढ़ें: अनुराग पर शोषण का आरोप लगाने वाली पायल ने शेयर किए पुराने ट्वीट, Metoo के साथ 'फेमस डायरेक्टर' का किया था जिक्र

Comments
English summary
Anurag Kashyap said on Actress allegations I was in Sri Lanka that night, showed evidence to the police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X