क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनुराग कश्यप के वकील ने जारी किया बयान, कहा-'यौन शोषण के आरोपों से बेहद दुखी है मेरा क्लाइंट'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर फिल्मफेमकर अनुराग कश्यप पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अनुराग कश्यप लगातार लोगों के निशाने पर हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर काफी लोग अनुराग को ट्रोल भी कर रहे हैं तो वहीं ये मामला अब संसद में भी पहुंच गया है, सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रुपा गांगुली संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया और अनुराग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अनुराग कश्यप के वकील ने जारी किया बयान

अनुराग कश्यप के वकील ने जारी किया बयान

तो वहीं अब फिल्ममेकर के वकील ने इस मसले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर बयान की फोटो शेयर कर लिखा कि यह मेरी वकील प्रियंका खिमानी का स्टेटमेंट है, मेरी तरफ से। थैंक्यू। मालूम हो कि इस बयान में प्रियंका ने कहा है कि उनके क्लाइंटपर यौन शोषण के झूठे आरोप लगाए गए हैं और इससे वह बेहद आहत हैं।

यह पढ़ें: पायल ने लगाए अनुराग पर गंदे आरोप तो सपोर्ट में उतरी पहली पत्नी, कहा-इससे घटिया कुछ नहीं हो सकतायह पढ़ें: पायल ने लगाए अनुराग पर गंदे आरोप तो सपोर्ट में उतरी पहली पत्नी, कहा-इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता

Recommended Video

Anurag Kashyap ने Payal Ghosh के आरोप पर दिया जवाब, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
'जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं'

'जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं'

आपको बता दें कि इससे पहले पायल के यौन शोषण के आरोपों पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में, चलो कोई नहीं, मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया, थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम, बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।

'पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं'

'पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं'

अनुराग कश्यप ने रिएक्शन देते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं, इंतजार है ।

जानिए पायल घोष ने क्या कहा है?

मालूम हो कि अभिनेत्री पायल घोष ने कहा है कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ गंदी हरकतें की थी, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार भी लगाई है, अपनी पोस्ट में पायल ने लिखा था कि अनुराग कश्यप ने साल 2015 में बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया था, पीएम नरेंद्र मोदी जी, प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को, मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में है, प्लीज मदद कीजिए।

यह पढ़ें: अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों को लेकर संसद परिसर में रूपा गांगुली का प्रदर्शन,पूछा-मुंबई पुलिस चुप क्यों?यह पढ़ें: अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों को लेकर संसद परिसर में रूपा गांगुली का प्रदर्शन,पूछा-मुंबई पुलिस चुप क्यों?

Comments
English summary
Anurag Kashyap on Sunday released an official statement vis his lawyer to deny all claims of sexual misconduct made against him. He also expressed his resolve to pursue the matter legally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X