क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP ने लीक कर दी अनुराग कश्यप की चिट्ठी, कहा-फिल्म के लिए नहीं मिला फंड तो सरकार को दे रहे हैं गाली

BJP ने लीक कर दी अनुराग कश्यप की चिट्ठी, कहा-फिल्म के लिए नहीं मिला फंड तो सरकार को दे रहे हैं गाली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बॉलीवुड ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा दिया। CAA पर फिल्म इंडस्ट्री बी दो गुटों में बंट गया है। एक गुट इस बिल का समर्थन कर रहा है तो नहीं एक इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है। निर्देश अनुरोग कश्यप CAA बिल के खिलाफ मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। हालांकि नागरिकता संशोधन बिल ही नहीं अनुरोग कश्यप अक्सर मोदी सरकार पर हमलावर होते रहे हैं।

अनुराग कश्यप की चिट्ठी लीक

अनुराग कश्यप की चिट्ठी लीक


मोदी सरकार के खिलाफ अक्सर सोशल मीडिया पर और सड़क पर उतरकर बोलने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप क लेकर बीजेपी ने बी पलटवार किया है। बीजेपी सोशल मीडिया पर अनुरोग कश्यप के कुछ पत्र लीक कर दिए गए। इन पत्रों के जरिए अनुरोग कश्यर ने उत्तर प्रदेस सरकार ने अनुदान की मांग की थी। ये वो पत्र हैं, जिनके जरिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से फिल्म बनाने के लिए फंड मांगने की कोशिश की थी। अनुरोग कश्यप के इस पत्रों को ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा कि फिल्मों के लिए सरकारी भीख ना मिली तो अनुराग कश्यप कुंठित होकर गाली-गलौज पर उतर आए। उन्होंने आगे लिखा कि कुछ सरकारें तो उन्हें फ्लॉप फिल्मों पर भी करोड़ों देती थीं, यश भारती के पेंशन की शहद भी चटाती थीं,लेकिन योगी जी ने मुफ्त की पेंशन बंद कर पैसा गरीबों, विधवाओं, किसानों में बांट दिया, जिससे वो चिढ़ गए।

अनुराग का पलटवार

अनुराग का पलटवार


वहीं इसपर अनुराग कश्यप ने भी जवाब देते हुए कुछ पत्रों की तस्वीरें साझा की है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी उन्हें हर साल बुलाती है लेकिन वो नहीं जाते हैं। उन्होंने लिखा कि पहली बार में दिख गया था क्यों बुलाते हैं। इतना आत्मसम्मान अभी ज़िंदा है।

अखिलेश सरकार ने दिए थे 2 करोड़

अखिलेश सरकार ने दिए थे 2 करोड़


दरअसल अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म मुक्केबाज और सांड की आंख के लिए भी यूपी सरकार से अनुदान मांगा था, लेकिन योगी सरकार की ओर से उन्हें अनुदान नहीं दिया था, जबकि साल 2016 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यूपी सरकार ने अनुराग को उनकी फिल्म मसान के लिए 2 करोड़ का अनुदान दिया था।

Comments
English summary
Anurag Kashyap against CAA as UP govt refused to bankroll his film projects, alleges BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X