क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा तो दिग्गज गायिका ने कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की लेजेंडरी सिंगर में शामिल रहीं अनुराधा पौडवाल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 45 साल की एक महिला ने दावा किया है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी हैं। केरल की रहने वाली इस महिला के दिग्गज गायिका की 'बायोलॉजिकल बेटी' होने दावे पर अब अनुराधा पौडवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस महिला के 'मूर्खतापूर्ण बयानों' में शामिल नहीं होना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों पर कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहती। ये मेरी गरिमा से खिलाफ है।'

केरल की महिला ने किया बेटी होने का दावा तो अनुराधा पौडवाल ने दिया ये जवाब

केरल की महिला ने किया बेटी होने का दावा तो अनुराधा पौडवाल ने दिया ये जवाब

पूरा मामला उस समय सामने आया जब केरल की रहने वाली 45 साल की एक महिला ने दावा किया कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी हैं। इस महिला का नाम करमाला मोडेक्‍स है। करमाला तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं और जिला परिवार अदालत में इस संबंध में मामला दायर किया है। इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में करमाला ने बताया कि लोकप्रिय पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने 1974 में उन्हें जन्‍म दिया लेकिन बाद में वो मेरी परवरिश के लिए तैयार नहीं हुईं और उन्होंने मुझे किसी और को सौंप दिया था।

करमाला ने कहा- अनुराधा पौडवाल मेरी बायोलॉजिक मां

करमाला ने कहा- अनुराधा पौडवाल मेरी बायोलॉजिक मां

करमाला ने आगे बताया कि करीब चार-पांच साल पहले ही मेरे पिता ने मुझे बताया कि अनुराधा पौडवाल मेरी बायोलॉजिक मां हैं। पोन्नाचन (महिला के पिता), उस समय सेना में थे और महाराष्ट्र में तैनात थे और उनकी दिग्गज गायिका से मित्रता थी। महिला ने बताया कि जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैंने अनुराधा पौडवाल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्‍होंने मेरा नंबर ब्‍लॉक कर दिया। इसके बाद हमने कानूनी रास्‍ता अपनाया।

करमाला ने दिग्गज सिंगर से मांगा 50 करोड़ का हर्जाना

करमाला ने दिग्गज सिंगर से मांगा 50 करोड़ का हर्जाना

वहीं करमाला के वकील ने कहा कि तिरुवंतपुरम की फैमिली कोर्ट ने उनकी याचिका पर अनुराधा पौडवाल और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि केस फाइल करने से पहले हमने दिग्गज सिंगर और उनके बच्चों से संपर्क किया था लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने ये भी बताया कि याचिकाकर्ता करमाला की ओर से 50 करोड़ का हर्जाना भी मांगा गया है, क्योंकि वो जिस जिंदगी की हकदार थीं उससे उन्हें वंचित रखा गया। हालांकि, करमाला की ओर से किए गए दावों पर अब अनुराधा पौडवाल की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।

अनुराधा पौडवाल ने करमाला के दावे को बताया मूर्खतापूर्ण

अनुराधा पौडवाल ने करमाला के दावे को बताया मूर्खतापूर्ण

दिग्गज सिंगर ने केरल की महिला करमाला के दावे को मूर्खतापूर्ण करार देते हुए इसमें शामिल होने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे बेवकूफी भरे बयानों पर सफाई नहीं दे रही, ये मेरी गरिमा के खिलाफ है। अनुराधा पौडवाल की ओर से उनके प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि वह (करमाला) पागल है। अनुराधा पौडवाल की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला के दावे झूठे हैं। वह (करमाला) अनुराधा पौडवाल के पति का जिक्र कर रही है लेकिन वह यह भी नहीं जानती है कि उनका निधन हो चुका है। अगर वह (करमाला) अनुराधा की बेटी हैं, तो उन्हें अनुराधा को पैसे देने चाहिए, ना कि 50 करोड़ की डिमांड करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली: पीरागढ़ी अग्निकांड में शहीद अमित बालियान की 15 फरवरी को ही हुई थी शादी, यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ बने थे दमकलकर्मी

Comments
English summary
Anuradha Paudwal reacts on Kerala Woman Claiming to be Her Daughter, I Do not Clarify Idiotic Statements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X