क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नसीरुद्दीन पर अनुपम खेर का पलटवार, बताया- नशेड़ी और फ्रस्टेटेड

Google Oneindia News

Recommended Video

CAA: Naseeruddin Shah पर Anupam Kher का पलटवार, बताया- नशेड़ी। Oneindia Hindi

नई दिल्ली। नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं सीएए के मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है। नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच नागरिकता कानून को लेकर तकरार शुरू हो गई है। नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को लेकर कहा था कि, उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए, वह एक मसखरा और चापलूस हैं। अब उनके बयान पर अनुपम खेर ने पलटवार किया है।

अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी कर नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार किया

अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी कर नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार किया

अब सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी कर नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को 'नशेडी' और ' फ्रस्टेटेड' कहकर संबोधित किया हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा कि, जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब।

 मैं महान संगत में हूं: अनुपम

मैं महान संगत में हूं: अनुपम

अनुपम खेर ने कहा कि, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मैंने आपका इंटरव्यू देखा, जिसमें आपने मुझे मसखरा और चापलूस बताया। इस तारीफ के लिए शुक्रिया, पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता हूं। हालांकि मैंने आपकी कभी बुराई नहीं की, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने इतनी बड़ी कामयाबी मिलने के बाद पूरी जिंदगी फ्रस्टेशन में गुजारी। अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं। फिर मुझे यकीन है कि मैं महान संगत में हूं। इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया।

मेरे खून में है हिंदुस्तान: अनुपम

मेरे खून में है हिंदुस्तान: अनुपम

अनुपम खेर ने कहा कि, 'कोई भी आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है क्योंकि हम जानते हैं कि यह आप बात नहीं कर रहे हैं। ये सभी वह पदार्थ हैं जिनका आप वर्षों से उपभोग करते आए हैं। इस वजह से क्या सही है क्या गलत इसका आपको अंतर ही पता नहीं चलता है। मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं। भगवान आपको खुश रखे। आपका सुख चिंतक अनुपम। और आप जानते हैं मेरे खून में क्या है ? मेरे खून में है हिंदुस्तान।'

मोदी सरकार का कश्मीर के लिए बड़ा तोहफा, 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलानमोदी सरकार का कश्मीर के लिए बड़ा तोहफा, 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

Comments
English summary
Anupam Kher hits out at Naseeruddin Shah his entire life in frustration despite a successful career
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X