क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सब्जी बेच रहे 'बालिका वधू' सीरियल के डायरेक्टर, अनूप सोनी बोले- बेहद दुखद, अकाउंट डिटेल पता करने की कोशिश जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और उसके बाद लगाए गए लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए, कम धंधे ठप्प पड़ गए। इसका असर मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी पड़ा। टेलीविजन के मशहूर सीरियल बालुका वधू के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ को अपने परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेचकर गुजारा करना पड़ रहा है। अभी वह आजमगढ़ जिले में सब्जी बेच रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह एक भोजपुरी फिल्म के लिए काम करने वाले थे और इसके बाद हिंदी फिल्म के लिए भी काम करना था, लेकिन तभी महामारी शुरू हो गई।

Recommended Video

Coronavirus Update: Balika Vadhu के Director की हालत पर Anup Soni ने दिया Reaction । वनइंडिया हिंदी
अकाउंट डिटेल पता करने की कोशिश

अकाउंट डिटेल पता करने की कोशिश

डायरेक्टर के सब्जी बेचे जाने की खबर ऑनलाइन भी काफी वायरल हुई। जिसपर बालिका वधु शो के लीड कलाकार अनूप सोनी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल पर कमेंट करते हुए कहा कि ये काफी दुखद है। हमारी बालिका वधू टीम को इसका पता चल गया है और हमने मदद करने के लिए उनसे संपर्क किया है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अनूप सोनी का कहना है, 'वास्तव में बहुत सारे लोग उन्हें नहीं जानते थे क्योंकि वह दूसरी यूनिट के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। बालिका वधू टीम से मुझे इतना पता चला है कि वह इनके अकाउंट डिटेल पता करने की कोशिश कर रहे हैं।'

बालिका वधू की टीम करेगी मदद

बालिका वधू की टीम करेगी मदद

अनूप सोनी आगे कहते हैं, 'वह उन लोगों में से एक हैं, जिनका मुंबई में घर है, वह काफी सकारात्मक और स्वाभिमानी इंसान हैं। तो टीम उनकी अकाउंट डिटेल्स जानने के लिए उनसे बात कर रही है। और पूरी बालिका वधू की टीम ये मान गई है कि जैसे ही हमें उनकी अकाउंट डिटेल्स का पता चलेगा, हम उनकी मदद के लिए योगदान करेंगे, जो भी उन्हें चाहिए।' उन्होंने कहा, 'हम उनकी केवल पैसे के तौर पर मदद कर सकते हैं। एक अभिनेता होने के नाते मैं किसी को डायरेक्शन की नौकरी या एक्टिंग की नौकरी का वादा नहीं कर सकता क्योंकि ये क्रीएटिव का फैसला होता है।'

पैसे की मदद करने को तैयार

पैसे की मदद करने को तैयार

उन्होंने आगे कहा, 'जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया है, जैसे प्रड्यूसर और डायरेक्टर वो उनके संपर्क में हैं। मुझे अभी इसी बात का पता है और मैंने भी कहा है कि जो भी पैसे की मदद चाहिए हो तो मुझे बताएं।' आपको बता दें लॉकडाउन के दौरान कई कलाकारों और टेक्निशियंस को सब्जी बेचने जैसे काम करते देखा गया है। क्योंकि संक्रमण से बचाव के लिए शूटिंग को बंद कर दिया गया था।

DAC मीटिंग में मिली अमेरिका से सेना के लिए असॉल्‍ट राइफलों की मंजूरी, 720 करोड़ होगी कीमतDAC मीटिंग में मिली अमेरिका से सेना के लिए असॉल्‍ट राइफलों की मंजूरी, 720 करोड़ होगी कीमत

Comments
English summary
anup soni on balika vadhu director selling vegetables this is very sad trying to get his account details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X