क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में लगे 'अखंड' भारत के पोस्टर लिखा- आज J&K लिया है, कल बलूचिस्तान-PoK लेंगे

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan के Islamabad में लगे अखंड Bharat के Poster, लिखा अब बलूचिस्तान-PoK लेंगे | वनइंडिया हिदी

नई दिल्ली- बुधवार सुबह जब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लोग काम पर जाने के लिए सड़कों पर निकले तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। पूरा इस्लामाबाद शहर अखंड भारत के पोस्टर-बैनरों से पटा हुआ था। हैरानी की बात ये है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान के हुक्कमरानों को इसकी खबर नहीं थी, जबकि ये पोस्टर सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर लगाए गए थे। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को ही भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकारों से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किया है और पाकिस्तान में ऐसे पोस्टर लगा दिए गए हैं।

पोस्टर का शीर्षक था- महाभारत एक कदम आगे

पोस्टर का शीर्षक था- महाभारत एक कदम आगे

हैरानी की बात ये है कि तमाम पोस्ट पर जो बातें लिखी गईं थी वह शिवसेना सांसद संजय राउत की उस स्पीच का अंश था, जो उन्होंने संसद में दिया था। इस मैसेज का शीर्षक था-महाभारत एक कदम आगे। इसके अलावा पोस्टर पर लिखा हुआ था- 'आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलूचिस्तान और पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री अखंड हिन्दुस्तान का सपना पूरा करेंगे।' लेकिन, सामने से भारत के समर्थन में दिखने वाले इस पोस्टर में भारत के खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश भी छिपी है, जिसके बारे में आगे बात करेंगे।

पाकिस्तानियों में सरकार के खिलाफ रोष

जब पाकिस्तानियों ने सुबह-सुबह इस तरह के पोस्टर देखे तो उनको समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना चाहिए। पाकिस्तान के लोग इसको लेकर वहां के हुक्कमरानों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते देखे गए। एक ऐसे ही शख्स ने इन पोस्टरों के बारे में ट्विटर के जरिए अपनी भावना शेयर की है।

करीब 5 घंटे बाद हटाए गए पोस्टर

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस्लामाबाद में प्रेस क्लब के बाहर लगे पोस्टर को भी हटाने में वहां की पुलिस को पांच घंटे लग गए । लगता है कि सभी इसी से हैरान थे कि ये पोस्टर आए कहां से और इसे लगाकर कौन चला गया। लोग ये भी नहीं समझ पा रहे हैं कि इतनी ज्यादा संख्या में पोस्टर लगाने वालों पर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी।

भारत-विरोधी है पोस्टर

भारत-विरोधी है पोस्टर

सरसरी तौर पर देखने पर तो लगता है कि ये पोस्टर भारत के समर्थन में लगाए गए हैं, लेकिन इसके ऊपर जो एक लोगो लगाया गया है, उसकी लाइन दरअसल भारत-विरोधी है। गौर से देखने पर पता चलता है कि उसमें लिखा गया है- अखंड भारत रियल टेरर। इससे साफ हो जाता है कि इसमें किसी पाकिस्तानी का ही हाथ है, जो भारत के खिलाफ पाकिस्तानी आवाम को भड़काना चाहता है। यह भी संभव है कि इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी शामिल हो, क्योंकि भारत के मौजूदा कदम से उसके होश उड़े हुए हैं और वह वहां की जनता को भड़काकर भारत-विरोधी माहौल खड़ा करने की ताक में लग चुका है। यहां यह बताना जरूरी है कि जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने और वहां से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को हटाने को लेकर पाकिस्तानी सरकार में अजीब सी बौखलाहट देखी जा रही है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से लेकर वहां की सेना तक भारत को देख लेने की धमकियां दे रहे हैं और ये पोस्टर भी उसी बौखलाहट का एक हिस्सा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने से जश्न में डूबा लद्दाख, कुछ ऐसे मनाया जश्नइसे भी पढ़ें- केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने से जश्न में डूबा लद्दाख, कुछ ऐसे मनाया जश्न

Comments
English summary
Anti not pro India posters come up on streets of Islamabad, removed by police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X