क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Anti-Muslim Tweet: ज्वाला गुट्टा ने की बवीता फोगाट से बयान वापस लेने की अपील, कहा- मजहब नहीं सिखाता...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों भारत की स्टार रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट लगातार लोगों के निशाने पर हैं, कारण हैं उनका जमातियों पर किया गया एक ट्वीट, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां और गालियां मिल रही हैं, हालांकि बवीता फोगाट ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है लेकिन उनके खिलाफ लोगों की बयानबाजी बंद नहीं हो रही है, इसी बीच पूर्व भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने फोगाट से भारत में कोरोनावायरस को फैलाने को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेने को कहा है।

 'जब हम जीतते हैं तो ये भी खुशियां मनाते हैं'

'जब हम जीतते हैं तो ये भी खुशियां मनाते हैं'

ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट में लिखा है कि माफ करें बबीता, यह वायरस जाति या धर्म को नहीं देखता है, मैं आपसे अपना बयान वापस लेने का अनुरोध करती हूं, हम लोग खिलाड़ी हैं और हम उस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जोकि धर्मनिरपेक्ष और बहुत ही सुंदर है, जब हम जीतते हैं तो ये भी खुशियां मनाते हैं और हमारी जीत उनकी भी जीत होती है।

यह पढ़ें: 'मैं कोई जायरा वसीम नहीं जो डर के घर में बैठ जाऊं'यह पढ़ें: 'मैं कोई जायरा वसीम नहीं जो डर के घर में बैठ जाऊं'

'मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना'

ज्वाला ने इसके बाद एक और टवीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा।

बवीता फोगाट को मिल रही हैं धमकियां

बवीता फोगाट को मिल रही हैं धमकियां

दरअसल 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बवीता ने Twitter पर लिखा था कि कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गईं और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और देखते ही देखते Twitter पर #ISupportBabitaPhogat ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा कि आपको एक मुस्लिम ने फिल्म बनाकर मशहूर कर दिया। इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं।

'मुझे कोई अफसोस नहीं है, मैं बवीता फोगाट हूं'

हालांकि अपनी आलोचना करने वालों को बवीता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, अर्जुन अवॉर्डी बबीता ने एक वीडियो अपलोड करके कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्‍होंने जो भी ट्वीट किए थे, उसे लेकर उन्‍हें फेसबुक, ट्विटर, इंस्‍टाग्राम हर जगह धमकियां मिल रही है, कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं, फोन पर भी धमका रहे हैं, तो मैं उन लोगों को चेतवानी देते हुए कहती हूं कि वे लोग कान खोलकर सुन लें और एक बात अपने दिमाग में बैठा लें कि वो कोई जायरा वसीम नहीं है, जो ऐसी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाएंगी, मैंने जो भी बात Twitter पर लिखी है, उसका मुझे कोई अफसोस नहीं है, मैं बवीता फोगाट हूं, हमेशा देश के लिए लड़ी हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी।

यह पढ़ें: अशोक पंडित का जावेद अख्तर से तीखा सवाल -Tablighi Jamaat पर चुप क्यों हैं आप?यह पढ़ें: अशोक पंडित का जावेद अख्तर से तीखा सवाल -Tablighi Jamaat पर चुप क्यों हैं आप?

Comments
English summary
Jwala Gutta urged Babita Phogat to take back her statements on the spread of coronavirus in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X