क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Anti CAA Protest: जाफराबाद में सेना जैसी वर्दी में दिखे दिल्ली पुलिस के जवान, आर्मी ने कहा- लेंगे एक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शन के दौरान हिंसा की खबरें आई थीं। इस दौरान मौजपुर चौराहे पर पथराव हुआ था। वहीं, जाफराबाद में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी भारतीय सेना से मिलती-जुलती वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय सेना ने जांच के बाद एक्शन लेने को कहा है।

सेना जैसी वर्दी में दिखे दिल्ली पुलिस के जवाब

सेना जैसी वर्दी में दिखे दिल्ली पुलिस के जवाब

न्यूज एजेंसी द्वारा ट्वीट किए किए एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा गया, 'ये साफ किया जाता है कि आतंरिक सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की तैनाती नहीं की गई थी।' भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, कोई भी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी या राज्य पुलिस बल के जवान सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वर्दी नहीं पहन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Namaste Trump: मोटेरा स्टेडियम से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इन दो भारतीय फिल्मों का जिक्र, कही बड़ी बातये भी पढ़ें: Namaste Trump: मोटेरा स्टेडियम से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इन दो भारतीय फिल्मों का जिक्र, कही बड़ी बात

सेना ने कहा- लेंगे एक्शन

रविवार को जाफराबाद में सीएए के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजपुर चौराहे के पास पथराव हुआ था। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब हालात काबू से बाहर होने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे। जाफराबाद में CAA के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के विरोध में भाजपा के नेता कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए थे।

जाफराबाद में हो रहा सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

जाफराबाद में हो रहा सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि जाफराबाद प्रदर्शन के जवाब में वो अपने समर्थकों के साथ CAA के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे शनिवार आधी रात से मुस्लिम महिलाएं CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, इसलिए इस सड़क को बंद कर दिया गया है, इस सड़क के बंद होने के कारण मौजपुर और यमुना विहार को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। ये रास्ता बंद होने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाफराबाद में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Comments
English summary
Anti CAA Protest: delhi police in army like uniform in zafarabad, army to take action
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X