क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर, अभिनेता रंजन सहगल का महज 36 साल की उम्र में निधन

इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज सितारों के निधन के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी के बीच साल 2020 बॉलीवुड के लिए एक मनहूस साल साबित हुआ है। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान जैसे दिग्गज सितारों के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां इस साल हमें छोड़कर चली गईं। इस बीच फिल्म-टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आई है। हिंदी और पंजाबी फिल्मों के चर्चित चेहरे रंजन सहगल का निधन हो गया है। बताया जा रहा कि रंजन सहगल काफी समय से बीमार थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

फिल्म सरबजीत में भी किया था काम

फिल्म सरबजीत में भी किया था काम

36 साल के रंजन सहगल की पहचान मुख्य तौर पर पंजाबी फिल्मों के एक अभिनेता के तौर पर थी और उन्होंने माही एनआरआई और यारां दा कैचअप जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा 2016 में आई हिंदी फिल्म सरबजीत में भी रंजन सहगल नजर आए थे। फिल्मों से अलग वो टीवी सीरियल सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके थे।

Recommended Video

फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर, अभिनेता रंजन सहगल का महज 36 साल की उम्र में निधन
'रिश्तों से बड़ी...प्रथा' सीरियल से मिली पहचान

'रिश्तों से बड़ी...प्रथा' सीरियल से मिली पहचान

बीमारी के चलते रंजन सहगल का पिछले काफी समय से इलाज चल रहा था। रंजन सहगल के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं। रंजन ने 2009 में पंजाब यूनिवर्सिटी से थियेटर में पोस्टग्रेजुएट किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया में कदम रखा। शुरुआत में उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया लेकिन रंजन को कलर टीवी के सीरियल 'रिश्तों से बड़ी...प्रथा' से पहचान मिली। इस सीरियल में उनके काम को काफी सराहा गया।

2014 में निव्या छाबड़ा से हुई थी शादी

2014 में निव्या छाबड़ा से हुई थी शादी

रंजन सहगल मूलरूप से पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि उनके बड़े भाई विशाल सहगल और उनकी बहन संगीता कौशल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। साल 2013 में रंजन सहगल ने प्रोफेशनल कॉस्च्यूम डिजाइनर निव्या छाबडा़ से सगाई की और 2014 में 24 फरवरी को दोनों की शादी हो गई।

2009 में मुंबई जाकर आजमाई किस्मत

2009 में मुंबई जाकर आजमाई किस्मत

निव्या और रंजन ने 'लाइफ ओके' चैनल के शो 'तुम देना साथ मेरा' में एक साथ काम किया था। अपने जीवन के शुरुआती दिनों में रंजन चंडीगढ़ के कई थिएटरों से जुड़े रहे और कई साल तक प्ले किए। साल 2009 में रंजन अपनी किस्मत फिल्मों और टीवी में आजमाने के लिए मुंबई चले गए। हालांकि रंजन सहगल को टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, भाग्य, सबकी लाडली बेबो और रिश्ता डॉट कॉम में छोटी भूमिकाएं ही मिलीं।

81 साल की उम्र में अभिनेता जगदीप का निधन

81 साल की उम्र में अभिनेता जगदीप का निधन

आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही एक और बुरी खबर उस वक्त आई, जब दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। यूं तो जगदीप ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन सुपरहिट फिल्म शोल में सूरमा भोपाली का उनका रोल आज भी याद किया जाता है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। शोले, हमसे ना टकराना, शहंशाह, दो बीघा जमीन, आर पार, खिलौना और तीन बहुरानियां समेत जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

कैसा था जगदीप का किरदार, अमिताभ ने बताया

कैसा था जगदीप का किरदार, अमिताभ ने बताया

कॉमेडी किरदार के अलावा जगदीप ने भाभी और बरखा फिल्मों में लीड रोल भी किए। जगदीप ने शम्मी कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मचारी से उन्होंने कॉमेडी किरदार की शुरुआत की थी। इसके बाद पुराना मंदिर, अंदाज अपना अपना व फूल और कांटे उनकी यादगार फिल्में रहीं। जगदीप को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग में लिखा कि जगदीप का किरदार देखकर चारों तरफ एक खुशी सी छा जाती थी।

Comments
English summary
Another Bad News From Film Industry, Actor Ranjan Sehgal Dies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X