क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक और एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, राजकीय सम्मान से होगा बिजय मोहंती का अंतिम संस्कार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट में भारतीय फिल्म जगत ने अपने एक के बाद एक कई दिग्गजों को खो दिया। बॉलीवुड से इरफान खान, श्रषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत व कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर चिरंजीवी सारजा के निधन के बाद अब ओडिया फिल्म जगत के जाने माने एक्टर बिजय मोहंती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 20 जुलाई की शाम अंतिम सांस ली, 27 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद बिजय मोहंती को अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

बिजय मोहंती के निधन से शोक में फिल्म जगत

बिजय मोहंती के निधन से शोक में फिल्म जगत

70 वर्षीय ओडिया एक्टर बिजय मोहंती के निधन के बाद से उनके परिजनों और फैंस के बीच गम का माहौल है। बिजय मोहंती के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई बड़े नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। सीएम नवीन पटनायक ने कहा, वो (बिजय मोहंती) एक दिग्गज व्यक्तित्व वाले शख्स थे, ओडिया फिल्म में उनका लंबा और शानदार करियर रहा, लाखों लोगों के दिलों में बिजय मोहंती के लिए स्पेशल स्थान है।

सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक

सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक

सीएम नवीन पटनायक ने आगे कहा कि बिजय मोहंती की मृत्यु ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक युग के खत्म हो जाने जैसा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में एक शून्य का भाव पैदा हो गया है, ओडिया फिल्म में उन्होंने जो योगदान दिया वह आने वाले समय में एक अविस्मरणीय छाप छोड़ जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। इसी के साथ सीएम नवीन पटनायक ने ऐलान किया है कि एक्टर बिजय मोहंती का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बिजय मोहंती के निधन पर इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्ट्रेस अनु चौधरी ने कहा कि एक अभिनेता कभी नहीं मरता, बिजय मोहंती सर अभिनय की एक संस्था बन गए हैं। ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में उनकी विरासत हमेशा एक महान संस्थान के रूप में रहेगी, वह बहुमुखी अभिनेता के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी थे। बता दें कि अपने फिल्मी करियर में बिजय मोहंती ने कई उपलब्धिया हांसिल की ।

ओडिया फिल्म जगत को दिए 40 साल

ओडिया फिल्म जगत को दिए 40 साल

दिवंगत एक्टर बिजय मोहंती की पहली फिल्म 'चिलिका टायर' एक कई राज्य पुरस्कारों के साथ एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया था। ओडिया फिल्म जगत में उन्होंने अतुननीय छाप छोड़ी है। अनु चौधरी बताती हैं कि एक इंसान के तौर पर भी बिजय मोहंती दिल के बहुत साफ थे, वह जमीन से जुड़े और विनम्र स्वाभाव की शख्सियत थे। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार था। उनके साथ मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लेवल पर शानदार इक्वेशन थी।

पहली फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड

पहली फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड

मालूम हो कि 70 वर्षीय दिवंगत एक्टर बिजय मोहंती ने एक थियेटर एक्टर के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी, सिनेमा जगत में करियर बनाने से पहले उन्होंने कई प्ले डायरेक्ट में भी काम किया । उनकी पहली फिल्म 'चिलिका टायर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उसे नेशनल और राज्य स्तरीय अवार्ड से नवाजा गया। इस फिल्म के हिट होने के बाद बिजय को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, ओडिया फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने अपनी जिंदगी के चार दशक दिए।

2014 में लड़ा लोकसभा चुनाव

2014 में लड़ा लोकसभा चुनाव

बिजय मोहंती फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं, दर्शकों के बीच उनका काफी क्रेज था। ओडिया में बिजय मोहंती फिल्में उनके नाम से ही चला करती थीं। बिजय मोहंती फिल्मों के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया था लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भुवनेश्वर की सीट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया था। इसके बाद भी बिजय मोहंती ने फिल्मों में काम करना जारी रखा।

बिजय मोहंती की पत्नी भी हैं एक्ट्रेस

बिजय मोहंती की पत्नी भी हैं एक्ट्रेस

वह पिछले महीने विशेष एंबुलेंस से भुवनेश्वर लाये गये थे। बिजय मोहंती के परिवार में उनकी पत्नी तंद्रा राय और बेटी जस्मीन हैं। बिजय मोहंती की पत्नी तंद्रा राय भी अभिनेत्री हैं और कई ओडिया फिल्मों में काम कर चुकी हैं, 1950 में पैदा हुए मोहंती ने स्कूल के दिनों से ही अभिनय शुरू कर दिया था। उन्होंने 'नागा फासा', 'समय बड़ा बलवान', 'दंडा बालुंगा' समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है। मोहंती के निधन की खबर मिलते ही ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

2020 में इन बॉलीवुड हस्तियों ने छोड़ा साथ

2020 में इन बॉलीवुड हस्तियों ने छोड़ा साथ

बता दें कि साल 2020 में अब तक कई जाने माने एक्टर दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके बाद युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले की पुलिस जांच अभी भी जारी है। सुशांत के जाने के बाद हाल ही में कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन भी कार्डियक अरेस्ट से हुआ है।

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच को लेकर राजद एमएलसी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- 15 दिन हो गए नहीं मिली रिपोर्ट

Comments
English summary
Another actor said goodbye to the world Bijay Mohanty will be cremated with state honor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X