क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: 5 महीने पहले हुई थी हत्या, महिला की 'पाजेब' की मदद से पकड़ा गया आरोपी

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। महाराष्ट्र की कल्याण अपराध शाखा ने एक महिला की हत्या करने वाले शख्स को केरल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में पांच माह का समय लग गया। इस काम में पुलिस को मृत महिला की पाजेब से काफी मदद मिली है। पुलिस ने आरोपी मंसूर शेख (42) को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया है। उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

crime, murder

कल्याण अपराध शाखा की यूनिट 3 के अनुसार, 29 मई को शबीना शेख (50) नाम की महिला मृत मिली थी। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी। उसका शव कोरे-वसई रेलवे ट्रैक के बीच अयरेगांव डोंबिवली (पूर्व) के पास मिला था। वैसे तो मामले की जांच डोंबिवली पुलिस ही कर रही थी लेकिन अपराध शाखा की यूनिट 3 भी मामले की समानांतर जांच कर रही थी। जांच दल को महिला के पैरों में पाजेबें मिली थीं। इन पाजेबों पर तमिल भाषा में जौहरी का नाम लिखा हुआ था।

पुलिस ने इस दुकान के बारे में पता लगाया और तमिलनाडु के तिरुवनंतमाली पहुंची। यहां दुकानदार ने उन्हें बताया कि उनके पास आने वाले अधिकतर ग्राहक मुस्लिम होते हैं। तब पुलिस को लगा कि हो सकता है कि ये महिला भी यहीं की रहने वाली हो। पुलिस आसपास के पुलिस स्टेशन भी गई और यहां के गांवों की भी छानबीन की। ग्रामीणों को महिला की पाजेबें, कपड़े और तस्वीर दिखाई गई। फिर जब पुलिस राधापुरम पहुंची तो यहां उन्हें मृत महिला का कजिन खलील शेख मिला। तब उसने बताया कि महिला 16 मई से लापता है और मुंबई के दाना बंदर में रहती है।

तब पुलिस ने महिला के भाई सुल्तान शेख से संपर्क किया और उसे महिला की तस्वीर भेजी। महिला की मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह 14 मई और 16 मई को कोपर में थी और उसका फोन स्विच ऑफ था। परिवार के साथ पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मंसूर खान भी महिला के साथ रहता था और उसका फोन भी स्विच ऑफ ही आ रहा था। ये दोनों रिश्ते में थे।

आरोपी की पत्नी और बच्चे पश्चिम बंगाल में रहते हैं। ये शख्स भागकर पश्चिम बंगाल चला गया था और यहां एक अलग पहचान के साथ रह रहा था। बाद में पुलिस को ये शख्स केरल राज्य के कोट्टायम जिले में मिला और यहां से पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया।

Haryana Assembly Election 2019: 'शस्त्र पूजा' बवाल पर राजनाथ सिंह ने राहुल से पूछा- राफेल पर 'ऊं' नहीं तो क्या लिखते?Haryana Assembly Election 2019: 'शस्त्र पूजा' बवाल पर राजनाथ सिंह ने राहुल से पूछा- राफेल पर 'ऊं' नहीं तो क्या लिखते?

Comments
English summary
With the help of anklet of dead woman police arrested her accused in Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X