क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जादूगर ने भरे शो में गायब कर दिया हाथी, अब हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

अपने जादू से अच्छे-अच्छों को चकित कर देने वाले जादूगर आनंद अपने एक शो के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं। हाथी को अपने शो में लेना उन्हें काफी महंगा पड़ गया और अब एक पशु संगठन उन्हें हाईकोर्ट खींच लाया है। इंदौर में एक शो के दौरान आनंद ने एक हथनी का प्रयोग कर एक करतब दिखाया था, जोकि बीमार थी।

Google Oneindia News
Magician Anand

इंदौर। अपने जादू से अच्छे-अच्छों को चकित कर देने वाले जादूगर आनंद अपने एक शो के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं। हाथी को अपने शो में लेना उन्हें काफी महंगा पड़ गया और अब एक पशु संगठन उन्हें हाईकोर्ट खींच लाया है। इंदौर में एक शो के दौरान आनंद ने एक हथनी का प्रयोग कर एक करतब दिखाया था, जोकि बीमार थी। पशु संगठन ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना और पशु क्रूरता कहा है।

शो में गायब कर दिया हाथी

शो में गायब कर दिया हाथी

जादूगर आनंद इंदौर में हुए अपने एक शो के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं। एक शो के दौरान उन्होंने हाथिनी का इस्तेमाल किया था। महावत रामेश्वर की हथनी रजनी को उन्होंने अपने शो के लिए किराये पर लिया था। फिर अपने शो में उन्होंने उसे गायब करने का कर्तब दिखाया। कहा जा रहा है कि हथनी बिमारी थी, बावजूद इसके शो कराया गया। पशु संगठन पीपल फॉर एनिमल्स नाम के संगठन को जब इस बारे में मालूम चला, तो उन्होंने वन विभाग को इस बारे में सूचित किया।

वन विभाग के अधिकारी भी नहीं कर पाए कुछ

वन विभाग के अधिकारी भी नहीं कर पाए कुछ

जब वन विभाग के अधिकारी शो में हथनी को देखने आए तो जादूगर आनंद ने उन्हें एक आदेश दिखा दिया। आनंद ने अधिकारियों को इंदौर के कलेक्टर निशांत बरवड़े का आदेश दिखाया जिसके बाद अधिकारी बिना कुछ किए ही वापस आ गए। इसके बाद पशु संगठन ने हाईकोर्ट से मदद मांगी है।

24 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई

24 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई

इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने वाले प्रियांशु जैन ने बताया कि हाथी के घायल होने पर उसका शो में इस्तेमाल किया जाना पशु क्रूरता में आता है। उन्होंने बताया कि हाथी एनिमल वेलफेयर बोर्ड की टाइप-1 कैटेगरी में आता है। इसलिए उसके इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाना चाहिए। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 24 मई को होगी।

Comments
English summary
Animal Welfare Association Filed Petition Against Jadugar Anand For Using Sick Elephant In Show.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X