क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजरंग दल का ऐलान- नवजोत सिद्धू का सिर काटने वाले को देंगे 5 लाख रुपये, देखें Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना उनके लिए मुसीबत बन गया है। वजह है उनका पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाना, इस बात के लिए खुद सीएम अमरिंदर सिंह ने उनकी आलोचना की है तो वहीं दूसरी ओर अब बजरंग दल संगठन ने उनका सिर कलम करने वाले के लिए इनाम का ऐलान कर दिया है।

नवजोत सिद्धू का सिर काटने वाले को देंगे 5 लाख रुपये

दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बजरंग दल का एक कार्यकर्ता संजय जाट सिद्धू के सिर काटने वाले व्यक्ति को पांच लाख रुपए इनाम के रूप में देने की घोषणा करता दिख रहा है। इस वीडियो में संजय पांच लाख रुपए का चेक दिखाते हुए कहा रहा है कि वह यह चेक उस व्यक्ति को देगा, जो नवजोत सिंह सिद्धू का सिर काटकर उसके पास लाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को बताया शांति का दूतयह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को बताया शांति का दूत

सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धू से नाराज कुछ लोगों ने यूपी के कन्नौज, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, आगरा, वाराणसी, में उनके पुतले फूंके थे तो वहीं वाराणसी और कानपुर की अदालतों में मंगलवार को कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने संबंधी याचिका दायर की गई है।

इमरान खान ने सिद्धू को शांति दूत कहा

इमरान खान ने सिद्धू को शांति दूत कहा

जबकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सिद्धू को शांति दूत कहा है। इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्‍तान में मेरे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मैं सिद्धू का शुक्रिया अदा करता हूं। वह यहां पर शांति के दूत बनकर आए थे और उन्‍हें यहां पर पाकिस्‍तान के लोगों ने बेपनाह मोहब्‍बत बख्‍शी।

शहीद औरंगजेब के पिता की PM से भावुक अपील

शहीद औरंगजेब के पिता की PM से भावुक अपील

इमरान खान के इस बयान के बाद शहीद जवान औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है। उन्होंने मोदी से अनुरोध किया है वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करें, जिससे दोनों देशों के बीच ऐसी समझ हो कि किसी की भी मौत ना हो। शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद के पिता ने कहा कि पाकिस्तान की ओर एक बार फिर दोस्ती का पैगाम भेजें। उन्होंने कहा कि सिद्धू साहब ने पाक सेना प्रमुख से मुलाकात की, मुझे लगता है कि उन्हें (पाक सेना प्रमुख) हमसे भी मिलना चाहिए। मैं इमरान खान से कहना चाहूंगा कि यदि वे एक कदम बढ़ाते हैं तो हम 100 कदम बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से लौटे सिद्धू से कांग्रेस भी नाराजयह भी पढ़ें: पाकिस्तान से लौटे सिद्धू से कांग्रेस भी नाराज

Comments
English summary
The Bajrang Dal has announced to give a reward of Rs 5 lakh to anyone beheading former cricketer and Punjab Cabinet Minister Navjot Singh Sidhu for his ‘hugplomacy’ and participation in the oath-taking ceremony of Pakistan Prime Minister Imran Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X