क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या शादी के बाद रायबरेली को छोड़ देंगी MLA अदिति सिंह?

Google Oneindia News

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पंजाब के नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की शादी 21 नवंबर को दिल्ली में होनी है, इस हाई प्रोफाइल शादी की चर्चा राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों के बीच जोर-शोर से हो रही है, हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अदिति सिंह ने अपने और अपने होने वाले पति के बारे में खुलकर बातें की और अपने से जुड़े कई सवालों के जवाब उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से भी दिए।

'रायबरेली मेरी जान और पहचान कैसे छोड़ सकती हूं'

'रायबरेली मेरी जान और पहचान कैसे छोड़ सकती हूं'

अदिति सिंह ने कहा कि ये शादी उनके पिता अखिलेश सिंह ने तय की थी, हमारी शादी घरवालों की मर्जी से हो रही है, हमारे बीच कोई अफेयर नहीं है, अपनी आने वाली जिंदगी की बातें करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि वो शादी के बाद भी राजनीतिक तौर पर रायबरेली में सक्रिय रहेंगी, रायबरेली मेरा घर और मेरी पहचान दोनों है इसलिए रायबरेली और यूपी छोड़ने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

'अंगद और हम एक-दूसरे को समझते हैं'

अदिति सिंह ने कहा कि अंगद और हम एक-दूसरे को समझते हैं, इसलिए मेरा अपना क्षेत्र छोड़ने की बात हमारे बीच में ही ही नही सकती है, रायबरेली मेरी जान है, ना मैं शादी के बाद रायबरेली छोड़ूंगी और ना ही अंगद अपनी सियासत छोड़ेंगे।

यह पढ़ें: Grey Part of Blue: शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली शॉर्ट फिल्म रिलीज, लोगों ने कहा- Born Starयह पढ़ें: Grey Part of Blue: शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली शॉर्ट फिल्म रिलीज, लोगों ने कहा- Born Star

पापा ने कहा था-शादी नहीं रूकनी चाहिए

पापा ने कहा था-शादी नहीं रूकनी चाहिए

अपने पिता को याद करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी ने ही शादी की तारीख तय की थी, इसलिए उनकी मृत्यु के 3 महीने के अंदर ही शादी कर रही हूं क्योंकि उन्होंने आखिरी सांस लेने के पहले यह कहा था कि शादी रुकनी नहीं चाहिए, इसलिए मैं बहुत साधारण रूप से शादी कर रही हूं, और हमारी ओर से बहुत ज्यादा लोगों को निमंत्रण भी नहीं दिया गया है लेकिन हां अंगद की ओर से रिसेप्शन ग्रैंड होगा, गौरतलब है कि अदिति-अंगद की शादी 21 नवंबर को है जबकि 23 नवंबर को रिसेप्शन रखा गया है, ये दोनों फंक्शन दिल्ली में ही होंगे।

दोनों को सियासत विरासत में मिली है

आपको बता दें, अंगद सैनी का परिवार लंबे वक्त से पंजाब की राजनीति में सक्रिय है, अंगद के पिता विधायक प्रकाश सिंह सैनी और अदिति के पिता विधायक अखिलेश सिंह करीब 20 साल दोस्त रहे। 2017 के विधानसभा चुनावों में अंगद ने सबसे कम आयु के विधायक के तौर पर खुद की पहचान बनाई। दिसंबर 2018 में अंगद और अदिति की सगाई हुई थी।

राहुल गांधी से शादी की अफवाह

राहुल गांधी से शादी की अफवाह

राहुल गांधी से शादी की अफवाह कुछ दिनों पहले अदिति सिंह और राहुल गांधी की सगाई की खबरें फैल गई थी। इसके बाद अदिति सिंह ने राहुल गांधी के साथ सगाई की खबरों का खंडन किया था और उनको अपना भाई बताया था। उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी को राखी बांधती हैं।

यह पढ़ें: खुद के 'लापता' होने वाली बात पर AAP पर भड़के गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी, Videoयह पढ़ें: खुद के 'लापता' होने वाली बात पर AAP पर भड़के गंभीर, जमकर सुनाई खरी-खोटी, Video

Comments
English summary
Angad Saini is very Nice and I will not leave Rae Bareli after marriages said Aditi Singh, Congress MLA to marry party’s Punjab lawmaker Angad Saini on Nov 21.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X