मां ने बेटियों के शव के पास रोने के बजाए गाया गाना और किया डांस, जानें पूरा मामला
Andhra Pradesh horror: आंध्रप्रदेश के मदनपल्ली में अजीब घटना सामने आई। यहां पर एक मां जिसकी दो बेटियों की मौत हो गई जिसके बाद मां बेटियों के जाने के गम में रोने के बजाय उसके शव के पास नाचने और गाने लगी।

दरअसल त्रिरुपति निकट स्थित मदनपल्ली पुलिस ने मंगलवार को दंपति को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपनी दो बेटियों को कथित तौर पर तंत्र-मंत्र के प्रभाव में मार डाला। अपनी बेटियों के शवों के पास बैठे दंपति तब दहशत में आ गए जब पुलिस रविवार को उनके घर पहुंची थी।
पुलिस के अचानक पहुंचने पर बेटियों का पिता, डॉ वी पुरुषोत्तम नायडू कथित तौर पर ट्रान्स से बाहर आ गए थे, लेकिन उनकी पत्नी पद्मजा ने अजीब व्यवहार करना जारी रखा। वो पुलिस के सामने डांस करती रही और गाना गाती रही। इसके साथ चिल्लाती रही कि कोरोना वायरस चाइना से नहीं आया है ये शरीर से बुरी तत्वों को निकलाने के लिए भगवान ने इसे कलयुग में भेजा है।
राखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरी