क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 फीट की कब्र में खुद को जिंदा दफन करने जा रहा था शख्स, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Google Oneindia News

गुंटूर। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पुलिस ने एक 70 वर्षीय व्यक्ति को खुद को जिंदा दफनाने से रोक लिया है। दरअसल वह एक ऐसे देश में नहीं रहना चाह रहे थे जहां इतना अपराध और लोग सार्वजनिक उदासीनता से पीड़ित हो। गुंटूर जिले में स्थित गन्नावरम गांव में रहने वाले थातिरेड्डी लाची रेड्डी ने अपनी खेती की जमीन में एक समाधि तैयार की थी। लेकिन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेड्डी को यह कदम उठाने से रोक लिया। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है।

एक पांच फीट का गड्डा अपने खेतों में खोदा

एक पांच फीट का गड्डा अपने खेतों में खोदा

लाची रेड्डी ने 24 जुलाई को एक पत्र पुलिस को लिखा था। जिसनें उन्होंने कहा था कि, वह 'सजीव समाधि' लेने की योजना बना रहे हैं। क्योंकि देश अब और निवास करने के लिए उपयुक्त नहीं रहा है। लाची रेड्डी ने अपनी समाधि के लिए एक पांच फीट का गड्डा अपने खेतों में खोदा था। जिसे अंदर से पक्का करा दिया।वहीं समाधि के बहारी हिस्से को भी सीमेंट और पत्थर से ढक दिया गया। लाची रेड्डी का लेटर प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस की एक टीम लाची के गांव पहुंची।

लाची रेड्डी बहुत ही आध्यात्मिक हैं

लाची रेड्डी बहुत ही आध्यात्मिक हैं

मचेला के पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप कुमार और सब इंस्पेक्टर लोकेश्वर राव ने बुजुर्ग से यह कदम उठाने के लिए मना किया। उन्होंने बताया कि, सुसाइड करना कानूनी अपराध है और वह खुद एक अपराध करने वाले हैं। पुलिस के काउंसलिंग से लाची रेड्डी ने अपना मरने की योजना को त्याग दिया। लोकेश्वर राव ने कहा, 'लाची रेड्डी बहुत ही आध्यात्मिक हैं और क्षेत्र में होने वाले भजन और आध्यात्मिक मंडलियों में भाग लेते रहते थे। वह सभी हिंदू देवताओं की पूजा करते हैं। उनकी पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था।'

वह भगवान तक पहुंचना चाहते हैं

वह भगवान तक पहुंचना चाहते हैं

लाची के गांव में 10 एकड़ जमीन है। उनके दो बेटे हैं जो उनके साथ नहीं रहते हैं। लाची के छोटे बेटे ने बताया कि, वह पिछले 10 सालों से आध्यात्मिक जीवन गुजार रहे हैं। वह अपने खेदों में बने एक छोटे कमरे में रहते हैं। वहीं पर उनके परिवार वाले उन्हे खाना आदि उपलब्ध कराते हैं। पुलिस के अनुसार, रेड्डी ने गांववासियों को बताया कि उनका बेटा और पोता अच्छे से जीवन गुजार रहे हैं और उनके पास जीवन में करने के लिए कुछ नहीं रह गया है। इसलिए, वह भगवान तक पहुंचना चाहते हैं। लोकेश्वर राव ने कहा कि, 'हमने उनके बेटे और पोते को सलाह दी थी कि यदि लाची रेड्डी खुद को दफनाने की कोशिश करते हैं तो उन दोनों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।'

Comments
English summary
Andhra Pradesh 70-year-old Tathireddy Lachi Reddy digs his own grave,’ wanted to reach God
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X