क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश: साइनाइड वाले प्रसाद से चौकीदार ने कर दी 10 लोगों की हत्या

Google Oneindia News

अमरावती। आंध्र प्रदेश में एक चौकीदार ने कथित तौर पर 10 लोगों की हत्या कर दी है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उसने भगवान का प्रसाद बताकर उसमें साइनाइड मिलाकर इन लोगों को दिया था। ये हत्याएं बीते दो साल में की गई हैं। इनमें आखिरी और दसवां पीड़ित पश्चिमी गोदावरी जिले का रहने वाला था। जिसकी हाल ही में अक्टूबर माह में मौत हुई है।

murder

ये शख्स अपने घर पैसे और जेवर लेकर आया था और थोड़ी देर में ही इन्हें लेकर बैंक जाने वाला था। लेकिन जब तक वो जा पाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। बाद नें उसका शव मिला, लेकिन वहां ना तो पैसा था और ना ही जेवर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस को लगा था कि या तो इसकी मौत ब्रेक स्ट्रोक के कारण हुई या फिर हार्ट अटैक के कारण। क्योंकि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। पोस्टमार्टम में भी साइनाइड की बात का पता नहीं चला था।

पीड़ित के कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि उसने संदिग्ध वी सिम्हाद्री से संपर्क किया था। जिसने उसे राइस पुलिंग सिक्के के बदले में 1.5 से 2 लाख रुपये तक देने के लिए मना लिया था। माना जाता है कि इस तरह के सिक्के से धन समृद्धि को आकर्षित किया जा सकता है। जब पुलिस ने संदिग्ध सिम्हाद्री के फोन के 220 नंबरों को खंगाला तो पता चला कि इनके परिवारों में संदिग्ध रूप से दस मौत हुई हैं। संदिग्ध इलुरु स्थित अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में चौकीदार का काम करता है। इनमें से चार मौत के मामलों में तो इलुरु और राजाहमुंद्री में शिकायत दर्ज है, जबकि बाकी के छह मामलों में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं है। सिम्हाद्री ने कथित रूप से खुद को अलौकिक शक्तियों वाला व्यक्ति कहने का दावा किया है।

सिम्हाद्री और अन्य लोगों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सिम्हाद्री लोगों से सिक्के के बदले में पैसे और जेवर मांगता था। वह सिक्के के साथ लोगों को साइनाइड मिला प्रसाद भी देता था। इस प्रसाद को खाते ही पीड़ितों की मौत हो जाती थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि 'पीड़ितों में उसकी नानी और भाभी भी शामिल हैं। वह विजयवाड़ा में अपने दोस्त की निकल-कोटिंग दुकान से साइनाइड खरीदता होगा। सभी 10 हत्याएं जनवरी 2018 से लेकर अभी तक में हुई हैं।'

आरोपी के पास से 1.6 लाख रुपये और 26 सोने की चेन मिली हैं। पुलिस तीन से चार शव बाहर निकालना चाहती है जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए दफनाया गया था। ताकि उनकी जांच में साइनाइड के बारे में पता लगाया जा सके। बता दें इससे पहले केरल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां जॉली शाजु नाम की महिला ने खाने में साइनाइड मिलाकर अपने परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी थी।

अयोग्य ठहराए गए विधायक का दावा, येदियुरप्पा ने दिए थे 1 हजार करोड़ रुपये: रिपोर्टअयोग्य ठहराए गए विधायक का दावा, येदियुरप्पा ने दिए थे 1 हजार करोड़ रुपये: रिपोर्ट

Comments
English summary
In andhra pradesh a watchman killed ten people with cyanide mixed prasad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X