क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पहली बार अंडमान निकोबार में हुई तीनों सेनाओं के कमांडोज की मिलिट्री ड्रिल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पहली बार अंडमान एंड निकोबार कमान (एएनसी) की तरफ से टेरेसा द्वीप पर पहली बार तीनों सेनाओं की एक ज्वॉइन्‍ट एक्‍सरसाइज आयोजित की गई थी। बुल स्‍ट्राइक नाम की यह एक्‍सरसाइज तीन दिनों तक चली थी और 3 नवंबर से शुरू होकर यह 5 नवंबर को खत्‍म हो गई। इसमें एएनसी के तीनों सर्विसेज, इंडियन आर्मी की पैराशूट ब्रिगेड, नौसेना के मार्कोस कमांडोज (मरीन कमांडो फोर्स) और स्‍पेशल फोर्सेज के कमांडोज शामिल हुए थे।

anc

Recommended Video

India-China Tension: India के Port Blair में उतरा हथियारों से लैस American Jet ! | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें- टकराव खत्‍म करने के लिए कोर कमांडर मीटिंग का 8वां राउंडयह भी पढ़ें- टकराव खत्‍म करने के लिए कोर कमांडर मीटिंग का 8वां राउंड

भारत के लिए बहुत अहम है अंडमान

अधिकारियों ने कहा कि युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए तीनों सेनाओं, सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच अंतर और तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस एक्‍सरसाइज में फ्री फॉल और पैरा ड्रॉप सबसे बड़ी गतिविधियां थीं जिन्‍हें सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। सी-130 एयरक्राफ्ट से पैरा कमांडोज को ड्रॉप किया गया था। इसके बाद मार्कोस और स्‍पेशल हेलीबॉर्न ऑपरेशंस के तहत इंडियन आर्मी के घातक प्‍लाटून के कमांडोज ने इसे पूरा किया। इस एक्‍सरसाइज के लिए सेना, नौसेना और एयरफोर्स के जवानों को खासतौर पर लैंडिंग के लिए भेजा गया था। जिस टेरेसा द्वीप पर यह एक्‍सरसाइज हुई है वह भारत के लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम द्वीप है। एएनसी के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अंतिम दिन अभ्यास को देखा और सैनिकों को संबोधित किया। उन्‍होंने प्रशिक्षण के उच्च मानकों को हासिल करने के लिए उनकी प्रशंसा की। सन् 1956 में अंडमान निकोबार भारत का संघ शासित प्रदेश बना था। इसके बाद साल 1964 में वहां पहली मिलिट्री यूनिट को तैयार किया गया जो कि नौसेना का बेस आईएनएस जराव था। यह नेवी बेस सन् 1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुई जंग के दौरान ईस्‍टर्न नेवल कमांड के तहत आ गया। अक्‍टूबर 2001 में देश की पहली थियेटर कमांड को अंडमान में तैयार किया गया था।

Comments
English summary
Andaman and Nicobar Command conducted a joint services exercise ‘Bull Strike'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X