क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K: फुटबॉलर से लश्कर आतंकी बने माजिद खान ने किया सरेंडर, मां ने की थी भावुक अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फुटबॉलर से लश्कर आतंकी बने 20 वर्षीय माजिद खान ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अनंतनाग का रहने वाला माजिद खान ने हाल ही में लश्कर ए तैयबा संगठन में शामिल होने की घोषणा की थी। अनंतनाग के बेहतरीन फुटबॉलरों में शामिल माजिद खान ने की लश्कर में शामिल होने की सूचना मिली को उसका पूरा परिवार सकते में आ गया। माजिद की मां ने एक वीडियो में भावुक अपील के जरिए बेटे को वापस लौट आने को कहा था। जिसके चलते माजिद ने आज कश्मीर में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

कुलगाम एनकाउंटर में शामिल था माजिद

कुलगाम एनकाउंटर में शामिल था माजिद

माजिद के लश्कर में जाने क सबसे पहली जानकारी कुलगाम एनकाउंटर के दौरान मिली। अनंतनाग का रहने वाला माजिद कुछ दिनों पहले घर से गायब हो गया था। उसके परिवार वाले उसकी तलाश कर ही रहे थे कि इस बीच मंगलवार को खबर आई कि कुलगाम में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है और इसमें माजिद खान भी शामिल है। माजिद के पिता को जब बेटे के आतंकी बनने की खबर मिली तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। हालांकि माजिद कुलगाम एकाउंटर में बचकर वहां से भागने से सफल रहा था।

एक बेहतरीन गोलकीपर

एक बेहतरीन गोलकीपर

इस एनकाउंटर के बाद माजिद खान की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वो एके-47 बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के जरिए ही ये पता चल पाया कि माजिद अब लश्कर का सदस्य बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक माजिद काफी मेधावी छात्र रहा है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भी उसके काफी अच्छे अंक आए। माजिद को बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक था। वह अनंतनाग के फुटबॉल क्लब का सदस्य था। उसके साथियों को कहना है कि वो एक बेहतरीन गोलकीपर था।

मां ने की थी भावुक अपील

मां ने की थी भावुक अपील

बताया जा रहा है माजिद का एक दोस्त आतंकी संगठन में शामिल था। हाल ही में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में उसके दोस्त की मौत हो गई थी। जिससे दुखी माजिद ने आतंकी संगठन में शामिल होकर बंदूक उठा ली। माजिद के आंतकी बनने से उसके परिवार और दोस्त काफी दुखी थे। माजिद की मां ने बताया था कि उनके बेटे का ब्रेनवॉश किया गया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने बेटे से वापस लौटने की अपील भी की थी। उसके दोस्तों ने भी फेसबुक पर उससे लौट आने की गुजारिश की थी। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा माजिद खान से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 500 रुपये के अंदर रिलायंस Jio के ये 4 धांसू प्लान, चौथा है सबसे बेस्टये भी पढ़ें- 500 रुपये के अंदर रिलायंस Jio के ये 4 धांसू प्लान, चौथा है सबसे बेस्ट

Comments
English summary
Anantnag's 20-year-old footballer majid khan who joined LeT recently, has surrendered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X