क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोडसे वाले ट्वीट पर अनंत हेगड़े ने दी सफाई, कहा- मेरा अकाउंट हैक हो गया था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कमल हासन द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान के समर्थन में कथित ट्वीट के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने सफाई दी है। हेगड़े ने ट्वीट कर कहा है कि, उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। हेगड़े ने सफाई देते हुए कि गांधी के हत्यारे के लिए कोई सहानुभूति नहीं हो सकती है।

anant hegde says my twitter account hacked, gives controversial comment over nathuram godse

अनंत कुमार हेगड़े ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि, मेरे ट्विटर अकाउंट को पिछले एक सप्ताह में दो बार हैक किया गया है। मेरे टाइमलाइन पर कुछ ट्वीट्स पोस्ट किए गए थे जिन्हें हटा दिया गया है। मुझे इन पोस्ट पर पछतावा है। उन्होंने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, मेरा अकाउंट कल से हैक हो गया था। गांधी जी की हत्या को जस्टिफाई करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। गांधी जी की हत्यारे के लिए कोई सहानुभूति नहीं हो सकती। उनके राष्ट्र के लिए योगदान का हम सभी का पूरा सम्मान है।

इससे पहले अनंत कुमार हेगड़े के ट्विटर अकाउंट से प्रज्ञा का बचाव करते हुए ट्वीट हुआ था कि, उन्हें खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाने के लिए अच्छी गुंजाइश दी जा रही है। नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी। उन्होंने आगे यह भी लिखा, 'यह समय मुखर होने और बयान पर शर्मिंदा ना होने का है।'

anant hegde says my twitter account hacked, gives controversial comment over nathuram godse

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई और बीजेपी ने भी खुद को इससे अलग कर लिया था। बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। हम इस बयान की निंदा करते हैं। इसके बाद साध्वी ने अपने इस बयान पर माफी मांगी थी। साध्वी ने माफी मांगते हुए लिखा कि, मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी माँगती हूँ । मेरा बयान बिलकुल ग़लत था । मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूँ ।

<strong> मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों को हफ्ते में एक बार NIA कोर्ट में पेश होने का आदेश</strong> मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों को हफ्ते में एक बार NIA कोर्ट में पेश होने का आदेश

Comments
English summary
anant hegde says my twitter account hacked, gives controversial comment over nathuram godse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X