क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेबिनार से आनंद महिंद्रा भी हुए परेशान, शेयर किया जबरदस्त MEME

Google Oneindia News

नई दिल्ली: उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। इसके साथ ही वो लगातार मजेदार MEME और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब आनंद महिंद्रा ने वेबिनार को लेकर चुटकी ली है, साथ ही उस पर एक MEME भी शेयर किया है। जिस पर ट्विटर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। उनका ये MEME कुछ ही घंटों के अंदर तेजी से वायरल हो गया।

मुग़ल-ए-आज़म फिल्म के सीन पर MEME

मुग़ल-ए-आज़म फिल्म के सीन पर MEME

वेबिनार को लेकर आनंद महिंद्रा ने मुग़ल-ए-आज़म फिल्म के सीन पर बने MEME को शेयर किया। इसमें सलीम अनारकली को कहते हैं "उठो अनारकली वेबिनार खत्म हो गया"। MEME के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा कि वेबिनार को लेकर मेरी फ्रस्टेशन को देखते हुए मेरे कई दोस्तों ने इस MEME को शेयर किया है। ये एक नई चिकित्सा स्थिति की तरह लगता है, जिसे वेबिनारकोमा कहा जा सकता है। आनंद महिंद्रा के पोस्ट करते ही ये MEME तेजी से वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में इस पर 10 हजार लाइक और एक हजार के करीब रिट्वीट आ गए। सुधांशु नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपका अलग ही स्वैग है। दुनिया कोरोना और इकोनॉमी के पीछे पड़ी है और आप वेबिनार के पीछे। लोग सही कहते हैं, कायमाब आदमी भीड़ से अलग चलते हैं।

लॉकडाउन में बढ़ा वेबिनार

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान वेबिनार का चलन तेजी से बढ़ा है। वेबिनार को आप एक तरह से ऑनलाइन सेमिनार कह सकते हैं। सेमिनार की तरह वेबिनार में कई लोगों को ऑनलाइन जोड़कर विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाती है। वहीं दूसरी ओर कई कंपनियां वेबिनार के जरिए अपना कारोबार बढ़ाने में जुटी हैं।

शेयर किया था दिलचस्प वीडियो

शेयर किया था दिलचस्प वीडियो

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया था। 'हेवी ड्यूटी नॉस्टेल्जिया' कैप्शन के साथ वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि बचपन में मुझे स्कूल की नोटबुक पर ब्राउनपेपर चढ़ाना बहुत पसंद था। इस वीडियो में शुरूआत में नोकिया का एक पुराना फोन दिख रहा है। वहीं उसके बाद बचपन की यादें, जैसे मैदान में खेलते बच्चे, पेंसिल, पुराने लैंडलाइन फोन, फिल्म रोल आदि दिख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'आने वाला पल जाने वाला है' गाना बज रहा है। उस दौरान लोगों ने ये वीडियो खूब पसंद किया था।

क्या आप जानते हैं फोन पर सुनाई देने वाली कोरोना कॉलरट्यून के पीछे किसकी है आवाज?क्या आप जानते हैं फोन पर सुनाई देने वाली कोरोना कॉलरट्यून के पीछे किसकी है आवाज?

Comments
English summary
anand mahindra webinar memes viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X