क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जख्मी जूतों के इस अस्पताल को देख बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हुए फिदा

Google Oneindia News

जिंद। इन दिनों हरियाणा के जिंद जिले का एक अनोखा अस्पताल खबरों में है। इस अनोखे अस्पताल में इंसानों का नहीं बल्कि जख्मी जूतों का इलाज किया जाता है। जींद के पटियाला चौक पर नरसी राम कई सालों से मोची का काम कर रहे हैं। नरसी राम देश की नजरों में उस समय आए जब महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। जींद के डॉक्टर नरसी राम कई सालों से फटे जूतों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कमाई के लिए अनोखा तरीका अपनाया और फ्लेक्स पर लिखवा दिया जख्मी जूतों का अस्पताल।

हरियाणा

नरसी ने अपने बैनर में अस्पताल की तर्ज पर कई तरह कि जानकारी दे रखी है। मसलन लिखा है कि ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, लंच दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 2 से 6 बजे तक अस्तपाल खुला रहेगा। आगे लिखा है- 'हमारे यहां सभी प्रकार के जूते जर्मन तकनीक से ठीक किए जाते हैं।'

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को नरसी की फोटो व्हाट्सऐप के जरिए मिली थी । नरसी के अनोखे मार्केटिंग स्टाइल देख महिंद्रा उनके कायल हो गए। उन्होंने ट्वीट किया- 'इस व्यक्ति को आईआईएम में टीचिंग फैकल्टी में होना चाहिए।' ट्वीट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। सैकड़ों रिट्वीट भी किए जा चुके हैं।

महिंद्रा को नरसी राम का साईन बोर्ड इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें नहीं मालूम की यह तस्वीर कितनी पुरानी है। अगर नरसी राम अभी भी काम करते हों तो वह उनके इस काम के उत्थान के लिए उन्हें आर्थिक मदद करना चाहते हैं। महिंद्रा ग्रुप की टीम ने नरसी को फूल और मोमेंटो भिजवाया है। उन्हें महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर पर बैठा कर सारे शहर में भी घुमाया गया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि उन्हें महिंद्रा समूह की ओऱ से आर्थिक मदद मिली है कि नहीं।

ये भी पढ़ें- मां के आंचल से लिपटकर सोई थी बच्ची, सुबह इस हाल में देखकर सन्न रह गया परिवार

ये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरें

ये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थी

Comments
English summary
Anand Mahindra Shoe Doctor haryana jind business iim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X