क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

45 साल से आनंद महिंद्रा के साथ है कॉलेज टाइम की ये निशानी, शेयर किया 1975 की दिवाली का वो खास दिन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीयों के लिए दिवाली का त्योहार बहुत ही खास होता है, रोशनी के इस त्योहार को मनाने वाला दुनिया के चाहे जिस किसी भी जगह रहता हो उसे जरूर अपने घर की याद आएगी। ऐसी की कुछ सालों पुरानी यादें जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निदेशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। दिवाली के मौके पर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट पर 45 साल पुराने उस खास पल का जिक्र किया है जो आज भी उनकी कलाई पर साथ है।

दिवाली के मौके पर शेयर की 45 साल पुरानी यादें

दिवाली के मौके पर शेयर की 45 साल पुरानी यादें

जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह समय-समय पर अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को हैरान करते रहते हैं। शनिवार को जब पूरा देश दिवाली के हर्षोल्लास में डूबा हुआ था तो आनंद महिंद्र उस समय भी ट्विटर पर अपनी 1975 की यादें शेयर करने में लगे हुए थे। आनंद महिंद्रा के लिए वजह यादें इसलिए भी खास हैं क्योंकि जब वह कॉलेज में पढ़ा करते थे तब से वह आज भी उनके साथ है।

स्वर्ण मंदिर जाकर लिया आशीर्वाद

स्वर्ण मंदिर जाकर लिया आशीर्वाद

दरअसल, महिंद्रा ने वर्ष 1975 से अपने कॉलेज के दिनों के बारे में एक कहानी ट्विटर पर शेयर की है। उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है जिसके बाद महिंद्रा की कहानी वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर स्वर्ण मंदिर और कलाई पर कड़े की फोटो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, '1975 में मैंने अमेरिका में कॉलेज से सेमेस्टर की पढ़ाई की और भारत में एसटी बसें लीं। दिवाली पर मैं अमृतसर पहुंचा। मैंने एक कड़ा खरीदा और उसे पहनकर स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लिया।'

वायरल हुआ महिंद्रा का ट्वीट

वायरल हुआ महिंद्रा का ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा, उस दिन के बाद से मैंने कभी उस कड़े को हाथ से नहीं उतारा, जब मैं वापस अमेरिका गया तो मेरे दोस्त कड़े को 'स्टील बैंगल' कहते थे। ट्विटर पर इस कहानी के शेयर होने के कुछ घंटे बाद ही आनंद महिंद्रा के ट्वीट को 10,900 से अधिक लोगों ने लाइक किया और जमकर कमेंट कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने यह मामने से इनकार कर दिया कि बिजनेस टाइकून किसी सामान्य कॉलेज स्टूडेंट जैसे रहे होंगे। इस बीच कई दूसरे लोगों के महिंद्रा की कहानी आकर्षक लगी।

जंजीर से बंधी स्कोर्पियो देख क्या बोले आनंद महिंद्रा

जंजीर से बंधी स्कोर्पियो देख क्या बोले आनंद महिंद्रा

हाल ही आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर जंजीर से बंधी एक स्कोर्पियो देखी जिसके बाद उन्होंने मदेजार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'आजकल कारों में काफी उच्च तकनीक लॉकिंग सिस्टम आ रहा है लेकिन ये तस्वीर गाड़ी के लिए उसकी मालिक की फिक्र और प्यार दिखाता है। मेरे लिए, ये तस्वीर ये बताती है कि मैं लॉकडाउन में कैसा महसूस करता हूं। हालांकि इस सप्ताह के अंत में मैं इस चेन को तोड़ने जा रहा हूं.. अपने मास्क के साथ।'

यह भी पढ़ें: चीन छोड़ आगरा में शिफ्ट हुई जर्मनी की जूता कंपनी, आनंद महिंद्रा ने कहा- ये विकास की अच्छी बाढ़ का संकेत

Comments
English summary
Anand Mahindra remembers 45 years old story on the occasion of Diwali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X