सीसीडी मालिक वीजी सिद्धार्थ की मौत पर बोले आनंद महिंद्रा, नाकामयाबी को इतना हावी ना होने दें
नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ की मौत पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि किसी को भी नाकामयाबी को अपने ऊपर इतना हावी नहीं होने देना चाहिए कि वो आपकी जान ले ले। सोमवार को सिद्धार्थ गायब हो गए थे, बुधवार को नदी में उनका शव मिला है। बताया गया है कि कारोबार में घाटे के तलते उन्होंने खुदकुशी की। महिंद्रा ने इस पर ट्वीट किया, मैं वीजी सिद्धार्थ को नहीं जानता था और ना ही मुझे ये पता था कि माली तौर पर वो किन परेशानियों से जूझ रहे थे। मैं बस इतना जानता हूं कि किसी भी उद्योगपति को कारोबार में नाकामयाबी को अपने ऊपर इस कदर हावी नहीं होने देना चाहिए कि वो खुदकुशी जैसा कदम उठा ले।

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और भारत में कॉफी रेस्तरां के सबसे बड़े चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार को नेत्रावती नदी किनारे मिला। सिद्धार्थ सोमवार रात कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु जाने के दौरान लापता हो गए थे। करीब 36 घंटे बाद उनकी लाश बुधवार को मिली है।
I did not know him & have no knowledge of his financial circumstances. I only know that entrepreneurs must not allow business failure to destroy their self-esteem. That will bring about the death of entrepreneurship. https://t.co/H4ysr8Ov3U
— anand mahindra (@anandmahindra) July 30, 2019
सिद्धार्थ ने कंपनी के कर्मचारियों और निदेशक मंडल को कथित तौर पर लिखे पत्र में कहा है, मैं एक उद्यमी के तौर पर विफल रहा। मैं उन सभी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। लंबी लड़ाई के बाद आज मैं हिम्मत हार रहा हूं क्योंकि मैं निजी इक्विटी साझेदारों में से एक की तरफ से शेयर वापस खरीदे जाने का और दबाव नहीं झेल सकता हूं, एक लेन-देन जो मैंने छह माह पहले एक दोस्त से बड़ी मात्रा में धनराशि उधार लेकर आंशिक तौर पर पूरा किया था।
मछुआरे को पानी में तैरता हुआ मिला वीजी सिद्धार्थ का शव, 36 घंटों से जारी थी तलाश