क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन पर कार्टून शेयर करने के बाद ब्लॉक हुआ Amul का ट्विटर अकाउंट, विरोध के बाद दोबारा एक्टिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पिछले एक महीने से भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद जारी है। इस बीच कई बार दोनों देशों के सैनिकों में भिड़ंत भी हुई। जिसके बाद से पूरे देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चलाई जा रही है। इस बीच अमूल ने भी चीन को लेकर एक कार्टून ट्विटर पर शेयर किया। जिसके बाद उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। ट्विटर के इस फैसले का जमकर विरोध हुआ। जिस पर ट्विटर ने अब अमूल के अकाउंट को दोबारा से एक्टिव कर दिया है।

amul

मामले में अमूल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोधी ने कहा कि 'Exit the Dragon' टॉपिक पर बनाए कार्टून को शेयर करने के बाद कंपनी का ट्विटर अकाउंट 4 जून को ब्लाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने सारे प्रोटोकॉल का पालन किया, तब जाकर उनका अकाउंट दोबारा से एक्टिव किया गया। उन्होंने इस संबंध में ट्विटर से सवाल भी पूछा, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया है।

ट्विटर ने भी दी सफाई
ट्विटर के मुताबिक उन्होंने अमूल का अकाउंट चीन के कार्टून की वजह से नहीं ब्लॉक किया था। ये कदम अमूल के अकाउंट की सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया था। ट्विटर के मुताबिक कंपनी के अकाउंट को डिएक्टिवेट नहीं किया गया था, उन्होंने सिर्फ एक्सेस को रोका था। जब अमूल ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दीं, तो अकाउंट को दोबारा से शुरू कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं अमूल का ये डूडल, डॉक्टरों और नर्सों के लिए कही बड़ी बातसोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं अमूल का ये डूडल, डॉक्टरों और नर्सों के लिए कही बड़ी बात

ट्विटर पर अमूल हुआ ट्रेंड
अमूल का अकाउंट ब्लॉक होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली। जिसके बाद ट्विटर पर अमूल ट्रेंड करने लगा। इस दौरान यूजर्स ने ट्विटर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर ने एक कार्टून पर अमूल का अकाउंट ब्लॉक कर दिया, जबकि चीन तो ट्विटर की साइट अपने देश में खुलने भी नहीं देता है। ये कितना शर्मनाक है। वहीं दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ट्विटर आपको किसी की साइड लेने की जरूरत नहीं है। आप इसका हिस्सा नहीं हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो जिन भारतीयों ने Exit the Dragon अभियान शुरू किया है, वो Exit the Twitter अभियान भी शुरू कर सकते हैं।

Comments
English summary
amul twitter account blocked after sharing cartoon on china
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X