क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहीं आपका दूध भी तो मिलावटी नहीं: 'अमूल और मदर डेयरी के ब्रांडेड दूध भी मानक-स्तर पर हुए फेल'

Google Oneindia News

Recommended Video

Amul-Mother Dairy हुए मानक स्तर पर Fail, 165 Samples का हुआ Test | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। अगर आप भी मदर डेयरी और अमूल जैसे ब्रांडेड दूध का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको चौंका सकती है। दिल्ली-एनसीआर में दूध के 165 सैंपल में से 21 सैंपल मानक स्तर फेल पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें पानी और दूध के पाउडर की मिलावट पाई गई। इन सैंपल्स में मदर डेयरी और अमूल जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार के खाद्य अपमिश्रण विभाग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट का खुलासा करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि जिन दूध के सैंपल्स मानक स्तर पर फेल पाए गए हैं, वो सीधे तौर पर स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नहीं हैं। हालांकि इस दूध में पोषक तत्वों निर्धारित स्तर से कम पाए गए हैं।

13 से 28 अप्रैल के बीच लिए गए सैंपल

13 से 28 अप्रैल के बीच लिए गए सैंपल

दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग ने 13 से 28 अप्रैल के बीच दूध के करीब 177 सैंपल लिए थे। इसमें ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दूध शामिल था। इन सैंपल्स में 165 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 21 में मिलावट पाई गई है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमूल और मदर डेयरी के दूध के नमूने भी मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि पूरे मामले में दिल्ली सरकार जरूरी कार्रवाई करेगी।

165 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 21 में मिलावट

165 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 21 में मिलावट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन मामलों में मिलावट पाई गई है उन सभी मामलों को अदालत में भेजा जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में 5,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में दूध-घी के अलावा दूसरे खाद्य पदार्थों के भी सैंपल लिए जाएंगे। जिससे लोगों को मिलावटी पदार्थ मिलने से रोका जा सके।

'मिलावट की शिकायतों के बाद कार्रवाई'

'मिलावट की शिकायतों के बाद कार्रवाई'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कुछ समय से दूध में मिलावट की शिकायतें आ रहीं थीं। इस मामले को हाल ही में विधानसभा में भी उठाया गया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग को दूध के नमूनों की जांच के निर्देश दिए गए थे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 13 से 28 अप्रैल के बीच दिल्ली से दूध के 177 नमूने एकत्र किए।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

इसमें ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड सभी तरह के दूध के नमूने शामिल थे। इनमें 165 नमूनों की जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पाया गया कि 21 नमूनों की गुणवत्ता खराब है। हालांकि इसमें कोई तत्व नहीं मिले जिससे सीधे तौर पर आपकी सेहत को कोई हानि हो।

Comments
English summary
Amul, Mother Dairy Branded milk samples tested sub standard: Delhi health minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X