क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAT Result: ड्राइवर का बेटा पढ़ेगा IIM-अहमदाबाद में

CAT Result: ड्राइवर का बेटा पढ़ेगा IIM-अहमदाबाद में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सफलता कभी अमीरी या गरीबी देखकर नहीं मिलती। मेहनत के बल पर ही आप बड़ी से बड़ी कामियाबी हासिल कर सकते हैं । अगर लक्ष्य पक्का हो तो सफलता मिलनी तय है, वहां आपकी न गरीबी बाधक बन सकती है और न लाचारी। ऐसा ही कुछ 22 साल के हितेश सिंह ने कर दिखाया। हितेश सिंह ने IIM की परीक्षा पास कर ली। हितेश के पिता पंकज सिंह अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर के ड्राइवर हैं।

 Amul Company MDs drivers son clears IIM Entrance Exam

पिता पंकज सिंह आज गर्व से भर गए हैं। हितेश ने आईआईएम-अहदाबाद के एंट्रेंस को पास कर अपने पिता, अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर लिया। हितेश IIM अहमदाबाद के फूड ऐंड ऐग्रो बिजनस मैनेजमेंट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस परीक्षा पास कर ली।

हितेश के पिता अमूल के MD आरएस सोढी के ड्राइवर हैं। आरएस सोढी कभी-कभी लेक्चर देने के लिए आईआईएम अहमदाबाद जाया करते थे। उस वक्त जब उनकी गाड़ी लेकर पंकज सिंह वहां पहुंचते तो उनका मन भी आया कि उनका बेटा इस संस्थान में पढ़े। बेटे ने बिना कहे कि पिता की इच्छा को पूरा कर दिया और CAT में 96.12 फीसदी अंक हासिल कर IIM में दाखिला लिया।

हालांकि आईआईएस की फीस भरने को लेकर परेशानी हो रही है। इसके लिए वो 23 लाख का लोन लेना चाहते हैं। जब हितेश से उनकी सफलता को लेकर लोगों ने पूछा तो उनका कहना है कि उनके पिता सोढी जी की गाड़ी चलाते हैं और वो भी एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया और अमूल के एमडी बने। मुझे उनसे ही प्रेरणा मिली। उन्होंने मुझे सुझाव दिया और आप मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया।

हितेश कहते है कि मुझे अंदाजा है कि मेरा परिवार किस आर्थिक स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया और उनके साथ की वजह से यहां तक पहुंच सका हूं। हितेश डेयरी सेक्टर में अपना करियार बनाने चाहते हैं। उनकी सफलता ने न केवल उनका परिवार बल्कि अमूल के एमडी भी बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि हितेश की सफलता दूसरों के लिए प्रेरणा है।

<strong>पढ़ें- PNB की नई सुविधा, बिना बैंक खाता खुलवाए ही बनवाएं अपना ATM कार्ड, ये है तरीका</strong>पढ़ें- PNB की नई सुविधा, बिना बैंक खाता खुलवाए ही बनवाएं अपना ATM कार्ड, ये है तरीका

Comments
English summary
Amul Company MD's driver's son clears IIM Entrance Exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X