महिला ने प्रेमी की पत्नी और सात साल की बेटी को चाकुओं से गोदा, बैग में पैक कर तालाब में डाल आई लाशें
नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर शहर में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की पत्नी और सात साल की बेटी की हत्या कर दी। पत्नी को पति का इस महिला से मिलना जुलना पसंद नहीं था। पत्नी का बार-बार विरोध हत्यारोपी प्रेमिका को अपने प्रेम में अड़चन लग रहा था। ऐसे में उसने ये खौफनाक कदम उठाया। हत्यारोपी महिला भी शादीशुदा है और उसके तीन बेटे हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने प्रेमी की बीवी और सात साल की बेटी को धारदार हथियार से काटकर मारा और लाशों को एक तालाब में फेंक दिया। मामला शहर के प्रीतनगर में मंगलवार रात तो हुई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला कमलेश का अपने किराएदार आनंद से अफेयर था, जो आईटीबीपी में है और फिलहाल पटियाला में तैनात है। इसको लेकर आनंद की पत्नी सुमन का कई दफा कमलेश से झगड़ा हो चुका था। मंगलवार रात को सुमन के कमरे में गई और उसे चाकुओं से गोद दिया। उसके पास सो रही सात साल की बेटी चीखीं तो कमलेश ने उसको भी मार डाला। इसके बाद दोनों की बॉडी पैक कर उसने एक तालाब में डाल दी।
दोनों लाशों को तालाब में फेंकने के बाद उसने अपने पति को इसकी जानकारी दे दी। जिसके बाद पति ने पुलिस को बताया। कमलेश के पति का कहना है कि वो फरार होना चाहती थी लेकिन उसने पुलिस को बताना बेहतर समझा। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दोस्तों के सामने प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्र ने चाकू से गोदकर उतार दिया मौत के घाट