क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमृतसर हमले में बड़ा खुलासा, लाहौर में बैठकर रची गई थी पूरे हमले की साजिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रविवार को हुए अमृतसर ग्रेनेड हमले की जांच से सामने आया कि इसकी साजिश लाहौर में रची गई थी जिसमें जर्मनी और कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी समर्थकों की भी बड़ी भूमिका रही है। इन्होंने ही अमृतसर में ग्रेनेड हमले का प्लान तैयार किया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ये बातें बताई हैं। अधिकारी का कहना है कि ये हमला पंजाब में फिर आतंकवाद की जड़े जमाने की कोशिश है लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे।

ग्रेनेड हमले के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुडे़

ग्रेनेड हमले के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुडे़

कुछ अधिकारियों के मुताबिक, एक स्थानीय मॉड्यूल इस्लामिक नेटवर्क के साथ हमले के लिए इस्तेमाल किया गया था और उसका हथियारों के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता था। हमले की शुरुआती जांच में भी यह बात सामने आई है कि जो ग्रेनेड इस हमले में इस्तेमाल किया गया था वह पाकिस्तान की हथियार की फैक्ट्री में बनने वाले ग्रेनेड से जैसा है, इस पर पाकिस्तानी दस्तखत मिले हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का बयान, सीएम केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले शख्स की दिमागी हालत ठीक नहींये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का बयान, सीएम केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले शख्स की दिमागी हालत ठीक नहीं

'लाहौर में रची गई थी साजिश'

'लाहौर में रची गई थी साजिश'

अमृतसर ग्रेनेड हमले के बाद एनएसए अजित डोभाल ने जानकारी ली और एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। जांच के आधार पर ये पाया गया है कि निरंकारी भवन ब्लास्ट के तार सीधे तौर पर पाक के आईएसआई के जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनएसए अजित डोभाल के साथ इस मीटिंग में होम सेक्रेटरी राजीव गौबा, डीजीपी सुरेश अरोड़ा और कई बड़े अधिकारी शामिल थे। हालांकि पहले इनपुट था कि जैश के आतंकी आगामी चुनाव से पहले देश में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं।

खालिस्तानी समर्थकों की बड़ी भूमिका

खालिस्तानी समर्थकों की बड़ी भूमिका

स्थानीय पुलिस के साथ जांच एजेंसियां हमले के पीछे की कड़ियों को जोड़ने में लगी हैं और संदेह है कि जाकिर मुसा का हाथ भी इसमें हो सकता है जिसने 2010 से 2013 तक मोहाली में पढ़ाई की थी। कुछ अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट की योजना खालिस्तानी समर्थकों की मदद से बनाई गई थी, जिन्होंने स्थानीय लोगों को हमले के लिए इस्तेमाल करने और फंड करने का काम किया। जबकि हमले के लिए ग्रेनेड का इंतजाम या तो मुसा या फिर सीमा पार जैश के नेटवर्क के जरिए किया गया।

Comments
English summary
Amritsar grenade attack was planned in lahore, involvement of pro-Khalistani Sikh diaspora: probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X