क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु ऑफिस पर ईडी की छापेमारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बेंगलुरु में एमनेस्टी इंटरनेशनल के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने गुरुवार को छापेमारी की है। मानवाधिकार संगठन के कार्यालय में छापेमारी आज दोपहर 2 बजे से चल रही है। ईडी ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के दो ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने कहा कि विदेश मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी दस्तावेजों की तलाश कर रही है। एमनेस्टी इंटरनेशनल पर यह कार्रवाई बेंगलुरु में ही स्थित वैश्विक पर्यावरण एनजीओ ग्रीनपीस के कार्यालयों पर छापेमारी के दो सप्ताह बाद की गई है।

Amnesty International Bengaluru Office Raided By Enforcement Directorate

उन्होंने कहा कि ईडी विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के धन से संबंधित एनजीओ के खातों की केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहले से चल रही जांच के संदर्भ में फेमा के संभावित और कथित उल्लंघन की पड़ताल कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने यह कार्रवाई अगस्त 2018 में एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर की है।

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यूके स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल और अन्य संस्थाओं से एमनेस्टी की भारत स्थित शाखा को फंडिंग होने का आरोप लगाया गया था। यह फंडिंग कई कमर्शियल चैनल्स के माध्यम से की गई थी। बताया गया है किकरीब 36 करोड़ रुपए की यह फंडिंग मई 2014 से अगस्त 2016 के बीच हुई थी।

इससे पहले ईडी ने करप्शन के एक मामले में बेंगलुरु स्थित ग्रीनपीस इंडिया के कुछ दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये Foreign Exchange Management Act (फेमा) नियमों के उल्लंघन का मामला है। इसके बाद ईडी ने ग्रीनपीस और उसकी सहयोगी संस्थाओं के करीब दर्जन भर खातों को फ्रीज कर दिया था।

डायरेक्ट डॉयलाग इनिशियेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई, इस कंपनी का गठन अक्टूबर 2016 में हुआ था, कंपनी को 29 करोड़ रुपये बतौर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रुप में मिले, जांच एजेंसी को आशंका है कि इस फंड का इस्तेमाल ग्रीनपीस इंडिया की गतिविधियों के लिए किया गया था।

<strong>CBI विवाद: बीजेपी सांसद ने कहा, वर्मा 'अच्छा काम' कर रहे थे, पीएम कार्रवाई पर पुनर्विचार करें</strong>CBI विवाद: बीजेपी सांसद ने कहा, वर्मा 'अच्छा काम' कर रहे थे, पीएम कार्रवाई पर पुनर्विचार करें

Comments
English summary
Amnesty International Bengaluru Office Raided By Enforcement Directorate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X