क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ बच्चन ने हेल्थ वर्कर्स को बताया 'ईश्वर रूपी देवता', लिखी कविता

Google Oneindia News

नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना से ग्रसित हो गए हैं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हैं। साथ ही समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का अपडेट दे रहे हैं। अब उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक कविता लिखी है।

Recommended Video

Amitabh Bachchan की हालत स्थिर, इलाज कर रहे Doctors के लिए लिखा Heart-touching Poem | वनइंडिया हिंदी
ट्विटर पर शेयर की कविता

ट्विटर पर शेयर की कविता

अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी में एक कविता लिखी है, हालांकि दोनों का मतलब एक ही है। इस कविता के जरिए उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- " श्वेत वर्ण आभूषण....सेवा भाव समर्पण....ईश्वर रूपी देवता ये....पीड़ितों के संबल ये.....स्वयं को मिटा दिया....गले हमें लगा लिया....पूजा दर्शन के स्थान ये....परचम इंसानियत के"।

वीडियो जारी कर की थी तारीफ

वीडियो जारी कर की थी तारीफ

अमिताभ बच्चन ने पहले भी एक वीडियो जारी कर स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ की थी। वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मैं नानावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ के बारे में बात करना चाहता हूं, जो संकट के समय में जबरदस्त काम कर रहे हैं। बिग बी ने कहा कि हाल ही में मैंने गुजरात के सूरत में एक बोर्ड देखा था, जिसमें लिखा था कि आपको मालूम है कि मंदिर क्यों बंद है, क्योंकि भगवान सफेद कोट पहनकर अस्पतालों में काम कर रहे हैं। आप जितने भी डॉक्टर, नर्सेज और जितने भी लोग अस्पताल में काम कर रहे हैं, आप सब में ईश्वर का एक रूप हैं, आप सब इतनी मेहनत के साथ इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं।

कैसी है हालत?

कैसी है हालत?

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभिषेक बच्चन को नॉर्मल वार्ड में भर्ती किया गया था। वहीं अमिताभ बच्चन को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। अमिताभ बच्चन की हालात स्थिर है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण ही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने शुरूआती दौर में ही जांच करवा ली थी। जिस वजह से वायरस का जल्दी पता चल गया और इलाज वक्त से शुरू हो गया। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, लेकिन उनके अंदर लक्षण नहीं होने के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

एक दिन में 30000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24,000 के पार एक दिन में 30000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24,000 के पार

Comments
English summary
amitabh bachchan wrote a poem on health workers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X