क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखी इमोशनल पोस्ट, फैंस को खूब आ रहा पसंद

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ ने हाल ही में अपने आंखों के सर्जरी कराई, जो सफल रही। फिलहाल उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों आंखों की सर्जरी के बाद किए अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कविता लिखी है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।

सर्जरी करा कर घर लौटे अमिताभ बच्चन

सर्जरी करा कर घर लौटे अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की आंख में मोतियाबिंद की शिकायत जिस वजह से उन्हें एक सर्जरी से गुजरना पड़ा है। अब वह पूरी तरह ठीक हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुंच गए हैं। इस दौरान वह लगातार पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सेहत की जानकारी भी देते रहे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अमिताभ ने अपने फैंस के लिए एक खास कविता लिखी है, जिसकी काफी चर्चा है। एक्टर ने कविता के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी पोस्ट की है।

अमिताभ बच्चन ने लिखी ये कविता

अमिताभ बच्चन ने लिखी ये कविता

अमिताभ बच्चन ने इस कविता को अपने ब्लॉग और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लेटफार्म पर साझा किया है। अमिताभ द्वारा लिखी गई कविता कुछ इस प्रकार है-
हूँ दृष्टि हीन, पर दिशा हीन नहीं मैं,
हूँ सुविधा हीन, असुविधा हीन नहीं मैं ।
सहलाने वालों की, मृदु है संगत ,
बहलाने वाले सब, यहाँ सुसज्जित ।
स्वस्थ रहने का प्यार मिला;
हृदय प्रफुल्लित आभार खिला;
कुछ क्षण के लिए हूँ मैं समय बद्ध,
प्रार्थनाओं के लिए हूँ मैं करबद्ध
हाँ हूँ करबद्ध,
सदा मैं करबद्ध ।।

फैंस और सेलेब्स कर रहे कमेंटे

फैंस और सेलेब्स कर रहे कमेंटे

सोशल मीडिया पर सिर्फ यूजर्स ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता के पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि सर्जरी से पहले ही अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इशारों में बताया था कि वह एक मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजरने वाले थे। अमिताभ के उस पोस्ट ने फैंस की दिलों की धड़कने बढ़ा दी थीं।

फैंस से इस बात के लिए मांगी माफी

फैंस से इस बात के लिए मांगी माफी

सर्जरी सफल होने के बाद घर लौटे अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से माफी भी मांगी है। उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा, 'इस उम्र में आंख की सर्जरी करवाना थोड़ा नाजुक है, रिकवरी भी धीरे-धीरे होगी। 78 साल के अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि आंख के ठीक होने की गति धीमी है। ऐसे में अगर टाइप करने में कोई गलती हो, तो उन्हें इसके लिए माफ कर दिया जाए।'

यह भी पढ़ें: मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर घर लौटे अमिताभ बच्चन, फैंस से इस बात के लिए मांगी माफी

Comments
English summary
Amitabh Bachchan wrote poem after eye surgery fans love it very much
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X