क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ की आंख में बना 'काला धब्बा', डॉक्टर से मिलने के बाद लिखी इमोशनल पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, जब डॉक्टर ने बताया कि मेरी आंख में काला धब्बा बन गया है तो...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर फेसबुक पर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखते हुए कहा था कि अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, क्योंकि उनका शरीर अब काम करने की इजाजत नहीं दे रहा। अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी है। दरअसल अमिताभ बच्चन की आंख में कुछ परेशानी हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टर को दिखाने पहुंचे। डॉक्टर से मिलने और उनकी सलाह के बाद अमिताभ ने फेसबुक पोस्ट लिखी।

'एक काला धब्बा आंख के अंदर, डॉक्टर बोला...'

'एक काला धब्बा आंख के अंदर, डॉक्टर बोला...'

अमिताभ बच्चन ने अपनी इस इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'बायीं आंख फड़कने लगी; सुना था बचपन में अशुभ होता है; गए दिखाने डॉक्टर को, तो निकला ये एक काला धब्बा आंख के अंदर, डॉक्टर बोला-कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वो घिस गया है। जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम करके आंख में लगा देतीं थी, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा। मां तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है। पर बात कुछ बनी नहीं!! मां का पल्लू , मां का पल्लू होता है!!'

ये भी पढ़ें- JNU जाकर विवादों में आईं दीपिका पादुकोण के पास है कितनी संपत्ति, जानिएये भी पढ़ें- JNU जाकर विवादों में आईं दीपिका पादुकोण के पास है कितनी संपत्ति, जानिए

मां से एक और बात याद आ गयी'

मां से एक और बात याद आ गयी'

इसके बाद एक और फेसबुक पोस्ट लिखते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मां से एक और बात याद आ गयी। बचपन में जब लोहरी का त्योहार आता था तो मां बताती थीं, कैसे जब वो पंजाब में रहती थीं, ( वो सिखनी हैं, लायलपुर में पैदा हुईं, तेज़ कौर सूरी, मां उनकी अमर कौर सोडी, दारजी उनके ख़जान सिंह सूरी) जब पाकिस्तान नहीं बना था, तब लोहरी के समय, जो लोग चंदा मांगने आतीं थीं, वो गाती थीं: 'लोहरी दां टक्का दे; रभ तेन्नु बच्चा दे' !!'

'अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए'

'अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए'

आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखते हुए कहा था, 'अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। मेरा शरीर अब काम करने की इजाजत नहीं दे रहा है। दिमाग जो सोच रहा है, उंगली वो नहीं लिख रही हैं। अगर उंगलियां दिमाग के इशारे पर ना चलें तो ये आपको एक संदेश है कि रिटायर हो जाइए, मुझे भी रिटायर हो जाना चाहिए।' अमिताभ बच्चन सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर चुके हैं लेकिन अभी भी वे फिल्मों में काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन को हाल ही में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

'जिंदगी कभी हार नहीं मानती'

'जिंदगी कभी हार नहीं मानती'

पिछले दिनों जब डॉक्टर ने उन्हें काम ना करने की सलाह दी, तो अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग में लिखा था, 'जिंदगी कभी हार नहीं मानती है और ये आसानी से हार ना मानने की अपील भी करती है, यही जिंदगी की खूबसूरती है। एक इंसान को हर रोज संघर्ष का सामना करना पड़ता है। धूल, गंदगी, बारिश, मिट्टी और गर्मी... इन मुश्किलों के बावजूद वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखती है क्योंकि जिंदगी एक अनवरत मरम्मत का काम है। हर रोज के शुरू होते ही इस बात की उम्मीद रहती है कि आगे क्या होगा और किन हालात का सामना करना पड़ेगा, जो भी है उसके बारे में मालूम नहीं है। इससे उबरने या इसे स्वीकार करने को लेकर क्या स्थिति है, अंतत: नतीजा निकलता है कि ये निरंतर एक जारी रहने वाला काम था और किसी को ये करना ही था, क्योंकि इसे मरम्मत की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें- दीपिका की 'छपाक' में हमलावर का नाम बदलकर किया गया 'नदीम से राजेश', जानिए क्या है सचये भी पढ़ें- दीपिका की 'छपाक' में हमलावर का नाम बदलकर किया गया 'नदीम से राजेश', जानिए क्या है सच

Comments
English summary
Amitabh Bachchan Writes Emotional Post On Facebook After Feeling Trouble In His Eye.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X