क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ भी हुए भयंकर गर्मी से परेशान, Tweet करके बयां किया अपना हाल

Google Oneindia News

मुंबई। इस वक्त पूरा भारत गर्मी से उबल रहा है, पारा 50 का आंकड़ा पार कर गया है, आम हो या खास, हर किसी की गर्मी में हालत काफी बुरी है, गर्मी के कुठाराघात से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अछूते नहीं हैं, वो भी गर्मी से बुरी तरह आहत हैं और अपना दर्द उन्होंने ट्विटर पर बयां किया है, अमिताभ ने गर्मी को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बना है।

अमिताभ भी हुए भयंकर गर्मी से परेशान

अमिताभ भी हुए भयंकर गर्मी से परेशान

अमिताभ ने Twitter पर लिखा है कि गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि आजकल तजुर्बा लिखा हुआ भी तरबूजा पढ़ने में आता है, इस ट्वीट के साथ ही बिग बी ने अपनी एक पुरानी और कलरफुल तस्वीर को शेयर भी किया है, अमिताभ के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने काफी मजेदार ट्वीट भी किए हैं, और फनी कमेंट्स भी लिखे हैं।

यह पढ़ें: बे 'राहत' हुए इंदौरी, बिजली कटौती से परेशान होकर सीएम कमलनाथ से मांगी मददयह पढ़ें: बे 'राहत' हुए इंदौरी, बिजली कटौती से परेशान होकर सीएम कमलनाथ से मांगी मदद

भयंकर गर्मी से परेशान होकर अमिताभ बच्चन ने किया Tweet

कुछ यूजर्स ने लिखा है कि 'नाम पंखे के सिसकने का हवा रक्खा है, गर्म मौसम ने बहुत ज़ुल्म रवा रक्खा है और ऊपर से तिरे शोला-ए-रुख़्सार की हीट , ऐसा लगता है कि चूल्हे पे तवा रक्खा है।'

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि गर्मी का आलम यह है कि 'मिटटी का मटका भी आधा पानी खुद पी जाता है', तो कुछ लोगों ने लिखा है कि 'बाट ना देखिए एसी को चला लीजिए' तो कुछ ने लिखा 'चार दिनों की बात है फिर आगे सब चैन, पंखा झेलत रात गई आई ना लेकिन लाईट, मच्छर गाते रहे कान में गाना तंदूरी नाईट।'

बुरा हाल है गर्मी का, लोग हैरान-परेशान

पूरे देश में इस वक्त गर्मी का आतंक फैला हुआ है, चुभती गर्मी से केवल इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान है, आपको जानकर हैरत होगी कि दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गरम शहरों में 8 शहर भारत के हैं। वेदर वेबसाइट अल डोराडो के मुताबिक दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर शामिल हैं, वेबसाइट के अनुसार 3 जून को चुरू (48.9), गंगानगर (48.6), जोधपुर के फलोदी (48.2), बीकानेर (48.1), जैसलमेर(47.8), नौगांव (47.7), नारनौल (47.6) और खजुराहो (47.5) सबसे गर्म शहरों में से हैं।

कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान और विदर्भ के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है, दिल्ली-एनसीआर,यूपी, पंजाब, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, अगले दो दिनों तक यहां 'लू' के थपेड़ों के साथ गर्मी चरम पर रहेगी।

यह पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने कैटरीना को भेजा खत, जवाब में अभिनेत्री ने दिया 'फ्लाइंग Kiss'यह पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने कैटरीना को भेजा खत, जवाब में अभिनेत्री ने दिया 'फ्लाइंग Kiss'

Comments
English summary
Due to the rising heat, all people are quite disturbed all over the country and B-Town's legendary actor Amitabh Bachchan also did not remain untouched by this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X