क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ बच्चन की "झुंड" को सुप्रीम कोर्ट से मिला बड़ा झटका, फिल्‍म रिलीज पर जानें क्यों लगा है बैन

अमिताभ बच्चन की झुंड को सुप्रीम कोर्ट से मिला बड़ा झटका, रिलीज पर जानें क्यों लगा है बैन

Google Oneindia News

मुंबई। अमिताभ बच्‍चन की नई फिल्‍म झुंड के रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशन नागराज मंजुले की इस फिल्‍म झुंड पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन बरकरार रखा है। बिग बी की आने वाली फिल्‍मों में झुंड काफी चर्चित फिल्‍म हैं। स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म झुंड में बिग बी अमिताभ बच्‍चन रिटायर्ड स्‍पोर्ट्स टीचर के किरदार में नजर आएंगे। आइए जानते हैं आखिर इस फिल्‍म में ऐसा क्या है जो झुंड फिल्‍म कानूनी दांव पेंच में फंसने के इसकी रलीज पचड़े में फंस गई है ।

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर इसी महीने होनी थी रिलीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर इसी महीने होनी थी रिलीज

अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म झुंड 2020 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है,अमिताभ एक फुटबॉल कोच का जबरदस्‍त किदरार निभाते नजर आने वाले हैं जो कि कोच विजय बरसे की सच्ची जिंदगी पर आधारित है। जिसका निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। झुंड का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, सविता राज, राज हिरामठ और नागराज मंजुले कर रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होनी थी।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

Recommended Video

Amitabh Bachchan की Film Jhund पर लगी रोक हटाने से Supreme Court का इनकार | वनइंडिया हिंदी
झुंड के रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई रोक

झुंड के रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई रोक

बता दें 20 सितंबर 2020 को आंध्र प्रदेश की रंगा रेड्डी जिले की कुकटपल्ली कोर्ट ने अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'झुंड' की रिलीज पर रोक लगा दी थी। हैदराबाद के फिल्‍ममेकर नंदी चिन्‍नी कुमार ने कॉपीराइट उलंघन के तहत डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज मंजुले, टी सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजी थी। इस के बाद फिल्म झुंड पर बैन तेलंगाना उच्च न्यायालय और स्थानीय कोर्ट द्वारा लगाया था। हाई कोर्ट के 19 अक्टूबर के आदेश के खिलाफ अपील की थी लेकिन बताया जा रहा है कि ‘झुंड' को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।

KBC 12 में दूसरी करोड़पति बनने वाली IPS मोहिता शर्मा से पूछे गए ये प्रश्‍न, क्‍या आपको जवाब मालूम हैं ?KBC 12 में दूसरी करोड़पति बनने वाली IPS मोहिता शर्मा से पूछे गए ये प्रश्‍न, क्‍या आपको जवाब मालूम हैं ?

 जानें क्यों लगा है बैन

जानें क्यों लगा है बैन

फिल्‍म बनाने का अधिकार भूषण कुमार ने कहा कि उन्होंने 2017 में फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए थे, जो एक स्लम सॉकर खिलाड़ी थे और होमलेस वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान थे। वहीं नंदी चिन्नी कुमार ने नागपुर की एक बस्ती में पैदा हुए अखिलेश के जीवन पर स्लम सॉकर नामक बाइलिंग्वल फिल्म लिखने और निर्देशित करने की योजना बनाई थी। अखिलेश नशे का आदी था। मगर फुटबॉल को लेकर उसकी दिलचस्पी काफी तगड़ी है। उनके जुनून ने उनकी जिंदगी बदल दी और वे होमलेस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान भी बने।

निर्देशक ने पटकथा को पहले रजिस्टर्ड करने का दावा किया है

निर्देशक ने पटकथा को पहले रजिस्टर्ड करने का दावा किया है

फिल्म निर्देशक ने 11 जून, 2018 को तेलंगाना सिनेमा राइटर्स एसोसिएशन के साथ कहानी और पटकथा को रजिस्टर्ड करने का दावा किया है।मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट के निर्देशक नागराज मंजुले ने विजय बरसे के जीवन पर एक फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे, जो अखिलेश के कोच हैं। अब कोर्ट में ये मामला पहुंचने के बाद बिग बी की अपकमिंग फिल्‍म का रिलीस कानूनी दांव-पेंच में बुरी तरह फंस चुका है।

अमिताभ बच्‍चन ने समझाया ''घमंड'' शब्द का मतलब, जानिए क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्सअमिताभ बच्‍चन ने समझाया ''घमंड'' शब्द का मतलब, जानिए क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

Comments
English summary
Amitabh Bachchan's Jhund to Supreme Court, film will not be released, Ban sustained
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X