क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ बच्‍चन का परिवार इस बार नहीं सेलिब्रेट करेगा दिवाली और न देगा पार्टी, अभिषेक ने बताई ये व‍जह

अमिताभ बच्‍चन का परिवार इस बार नहीं देगा दीपावली पार्टी, अभिषेक ने बताई ये व‍जह

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर में हर वर्ष की दीपावली पार्टी बहुत ग्रेड रुप से आयोजित की जाती है। इर वर्ष आयोजित होने वाली दिवाली पार्टी में फिल्‍मी दुनिया के सितारों के अलावा देश की मशहूर हस्तियां हिस्‍सा लेती आईं है, लेकिन बच्‍चन परिवार ने इस साल अपनी वार्षिक दिवाली पार्टी नहीं देगा। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में खुलासा किया और बताया कि परिवार के एक सदस्‍य की मृत्‍यु हो जाने के कारण इस बार ये दिवाली पार्टी नहीं होगी।

बच्‍चन परिवार में इस बार नहीं सेलिब्रेट होगी दिवाली

बच्‍चन परिवार में इस बार नहीं सेलिब्रेट होगी दिवाली

बता दें हर वर्ष इस दिवाली पार्टी में बच्‍चन परिवार की बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और उनकी बिटिया आराध्‍या, अमिताभ और जया की बेटी श्वेता बच्चन नंदा समेत अन्‍य सदस्‍य मेहमानों की बेहतरीन मेजबानी करते नजर आते थे लेकिन इस बार की दिवाली सुनी रहेगी। अभिषेक बच्‍चन ने बताया कि इस बार दिवाली की पार्टी नहीं करने का निर्णय लिया है क्‍योंकि उनकी बहन श्‍वेता की सास स्वर्गीय रितु नंदा का जनवरी में निधन हो गया था।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

अभिषेक बोले मास्‍क भी संक्रमण के खिलाफ गारंटी नहीं है

अभिषेक बोले मास्‍क भी संक्रमण के खिलाफ गारंटी नहीं है

इसके अलावा कोरोनोवायरस के खतरे के कारण ये पार्टी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया, "यह सच है इस साल परिवार में एक मृत्यु हुई। मेरी बहन श्वेता की सास (रितु नंदा) का निधन हो गया। इसके अलावा, कौन इस तरह से एक समय में पार्टियों की मेजबानी करता है? कोरोना काल में हम सभी बुरे संकट से गुजर रहे है। हम सभी को यथासंभव सावधान रहने की आवश्यकता है। बहुत सामाजिक दूरी का पालन करना ही एकमात्र विकल्प हैऔर वह भी संक्रमण के खिलाफ गारंटी नहीं है। दिवाली पार्टियां और अन्य सामाजिक अवसर अब दूर के सपने हैं!

दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजारदर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार

कोरोना का कहर झेल चुका है बच्‍चन परिवार

कोरोना का कहर झेल चुका है बच्‍चन परिवार

अभिषेक बच्‍चन ने कहा "प्रतिरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि इससे मैं गुजर चुका हूं। यह सब इतना अनिश्चित है कि आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि कब ये महामारी अटैक कर जाएगी। गौरतलब है कि इस साल जुलाई में बच्चन परिवार के चार सदस्यों ने कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं जिनमें - अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या राय बच्चन, उनकी बेटी आराध्या शामिल थे। इन सभी को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐश्वर्या और उनकी बेटी सबसे पहले ठीक हो गए और अभिषेक ठीक होने में काफी समय लग गया। कोरोना को मात देने के कुछ दिनों बाद बिग बी यानी कि अमिताभ बच्‍चन केबीसी की शूटिंग और अन्‍य फिल्‍मों की शूटिंग में जुट गए थे। अभिषेक, जिन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ ब्रीद: इन द शैडो में देखा गया था, आगे अभिषेक को हर्षद मेहता की बायोपिक, द बिग बुल और अनुराग बसु की लुडो में देखा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थलहिमाचल प्रदेश में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर से ढके पर्यटल स्‍थल

Comments
English summary
Amitabh Bachchan's family will not give Deepawali party this year,Abhishek Bachchan gave this reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X