क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 Years in Bollywood: अमिताभ ने बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल, बेटे अभिषेक ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Google Oneindia News

मुंबई। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्मी दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए हैं, इस खास मौके पर उनके चाहने वाले सुबह से ही सोशल मीडिया पर अपने चहेते सितारे को बधाई दे रहे हैं, लेकिन सबसे खास ढंग से अमिताभ को शुभकामनाएं दी हैं उनके इकलौते बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने, जिन्होंने अमिताभ की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है और अपने पिता के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा है।

अमिताभ ने बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल

अभिषेक ने जो फोटो शेयर की है, वो उनकी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी की है', फोटो शेयर करने के साथ ही अभ‍िषेक ने लिखा है कि सिर्फ बेटा ही नहीं बल्क‍ि एक एक्टर और फैन के तौर पर भी....हम सबको एक महानता (अमिताभ ) को देखने का अवसर मिला, इसमें बहुत कुछ तारीफ करने वाला, सीखने वाला और सराहने वाला है, सिनेप्रमियों की कई पीढ़‍ियों को यह बोलने मिलता है कि हम बच्चन के जमाने से हैं, फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर आपको बहुत बधाई पा, हम अब अगले 50 साल का इंतजार करते हैं,बहुत सारा प्यार'।

यह पढ़ें: Marital Rape Dialogue पर भूमि ने मांगी माफी, कह डाली बड़ी बात, Video

अमिताभ की लगातार हुई थीं 12 फिल्में फ्लॉप

अमिताभ की लगातार हुई थीं 12 फिल्में फ्लॉप

अभिषेक की लिखी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लोग अमिताभ को बधाई देने के साथ-साथ अभिषेक के पोस्ट की भी तारीफ कर रहे हैं। अद्भुत् व्यक्तित्व , जानदार आवाज , चेहरे पर गजब की चमक वाले अमिताभ बच्चन लोगों के लिए बिग बी है। अपने दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं था। शुरुआत में उन्होंने जो फिल्में की वे चली नहीं थी और उन्होंने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दी थी।लेकिन अमिताभ ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करते रहे और नतीजा आपके सामने हैं कि आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सफलता पूर्व 50 साल पूरे किए हैं, वो आज भी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद हैं।

पिछले 50 सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं अमिताभ

पिछले 50 सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं अमिताभ

गौरतलब है कि जंजीर के हिट होते ही अमिताभ ''एंग्री यंग मैन'' के नाम से जाने जाने लगे । इसके बाद एक के बाद कई सुपहिट फिल्में दी। उनकी कुछ खास फिल्मों में आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ, पिंक जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया।

यह पढ़ें: Weather: कश्मीर और हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, श्रीनगर Highway जाम, मोबाइल सेवाएं बाधितयह पढ़ें: Weather: कश्मीर और हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, श्रीनगर Highway जाम, मोबाइल सेवाएं बाधित

Comments
English summary
Amitabh Bachchan completed 50 years in Bollywood on Thursday as his debut film Saat Hindustani was released on November 7, 1969. Son Abhishek posted a very Touching message on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X