क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लिवर हो चुका है खराब, इस बीमारी के बारे में 8 सालों तक पता ही नहीं था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज ऐसे मुकाम पर हैं जहां हर कोई उनका मुरीद है। अमिताभ बच्चन के लुक से लेकर उनकी फिल्मों तक, शायद ही किसी को पसंद नहीं आया होगा। बिग बी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे उम्र के इस पड़ाव पर भी किसी युवा एक्टर की तरह जोश के साथ काम करते हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनका लिवर 75 फीसदी तक खराब हो चुका है। इसका खुलासा बिग बी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

केवल 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं- अमिताभ

केवल 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं- अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने ये बयान एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिया था। तब बिग बी ने कहा था, 'मुझे ये कहते हुए बुरा नहीं लगता है कि मैं ट्यूबरकुलोसिस और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित रहा हूं। मेरे लिवर का 75 हिस्सा खराब है और मैं केवल 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं। टीबी जैसी बीमारियों का इलाज होता है। मुझे 8 साल तक नहीं पता था कि मैं टीबी से पीड़ित हूं। जो मेरे साथ हुआ, किसी के साथ ना हो। अगर आप जांच नहीं कराते तो आपको कुछ भी मालूम नहीं होगा और ना ही इसका इलाज हो पाएगा।'

ये भी पढ़ें: KBC के सेट पर भव्य तरीके से मना अमिताभ का 77वां जन्मदिन, तस्वीरें Viralये भी पढ़ें: KBC के सेट पर भव्य तरीके से मना अमिताभ का 77वां जन्मदिन, तस्वीरें Viral

अमिताभ बच्चन को 8 सालों तक टीबी के बारे में पता नहीं था

अमिताभ बच्चन को 8 सालों तक टीबी के बारे में पता नहीं था

बता दें कि फिल्म 'कुली' के एक सीन के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी। 37 साल पहले, सेट पर फाइट सीट के दौरान विलेन का पंच बिग बी के पेट में जोर से लगा था और वे मेज से जा टकराए थे। इससे उनके पेट में गंभीर चोट आई थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तब अमिताभ बच्चन की जान पर बन आई थी। इस सीन में तब अमिताभ के सामने विलेन के रूप में पुनीत इस्सर थे। वह फाइट सीन अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच था।

जब शूटिंग के दौरान लगी चोट के कारण जान पर बन आई थी

जब शूटिंग के दौरान लगी चोट के कारण जान पर बन आई थी

शूट के दौरान पुनीत को अमिताभ बच्चन के पेट में कुछ पंच मारने थे जो दिखावटी थे। जैसे ही शूट शुरू हुआ, पुनीत ने पंच मारा और अमिताभ को उठाकर टेबल पर फेंका। अमिताभ टेबल से टकराकर गिर गए। इसी दौरान अमिताभ को पेट में गहरी चोट लगी और उन्होंने कहा, 'मुझे लग गई है।' उधर, पुनीत इस्सर इस शर्मिंदगी में जी रहे थे कि उनकी वजह से अमिताभ की जान पर बन आई। लोग पुनीत इस्सर को बुरी नजर से देखने लगे थे और पुनीत को भला-बुरा कहने लगे। इस सीन के बाद कई सालों तक पुनीत इस्सर को फिल्मों में काम नहीं मिला।

Comments
English summary
Amitabh Bachchan Birthday: 75 percent of his liver not functioning, says Big B
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X