क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान ने क्यों परोसा खाना?

ईशा के दादा धीरूभाई अंबानी जूनागढ़ के चोरवाड़ गांव में पैदा हुए थे और अंबानी गुजराती बनिया होते हैं.

हालांकि ईशा की ससुराल पक्ष यानी पीरामल मारवाड़ी हैं. लेकिन जैसा कि तस्वीरों से साफ है कि अमिताभ बच्चन ईशा की शादी में अंबानी परिवार की तरफ से शामिल हुए थे.

दूसरा बच्चन परिवार का अंबानी परिवार से कोई ख़ून का रिश्ता नहीं है. हालांकि दोनों परिवारों की दोस्ती कई मौक़ों पर नज़र आई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमिताभ बच्चन
Reuters
अमिताभ बच्चन

मुकेश अंबानी की बिटिया ईशा और अजय पीरामल के बेटे आनंद की शादी को कई दिन बीत चुके हैं.

लेकिन बीते एक महीने से सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं.

इनमें सबसे ज़्यादा वायरल वो वीडियो हुए, जिनमें सलमान, शाहरुख़, आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे नज़र आए.

ऐसे ही एक वीडियो में अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान ईशा की शादी में खाना परोसते नज़र आ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=d2Dx5_64Oag

सोशल मीडिया पर लोग ये वीडियो शेयर करके पूछ रहे हैं कि अमिताभ और आमिर आख़िर ईशा की शादी में खाना क्यों परोस रहे हैं?

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने इस सवाल का जवाब अब दे दिया है और एक परंपरा का नाम बताया है. जानिए, अभिषेक ने क्या कहा और क्या है ये परंपरा?

अमिताभ, आमिर के खाना परोसने पर लोगों की चुटकी

नवल कांत सिन्हा ने लिखा, ''बड़ा आदमी तो वो है, जिसके यहां अमिताभ और आमिर खाना परोसें. बाकी सब मिथ्या.''

अंजू भट्ट लिखती हैं- "अगर अंबानी कहते तो सब बर्तन भी साफ कर देते."

सीमा चौहान लिखती हैं- "समझ नहीं आ रहा है कि अंबानी के घर में बेटी की शादी हुई है या आइफा अवॉर्ड समारोह."

मीनाक्षी ने लिखा- "इसे ही कहते हैं पैसों की ताकत."

मोहम्मद आदिल लिखते हैं, ''अगर यही काम किसी ग़रीब के घर पर करते तो क्या बात होती.''

अंशुमान मिश्रा ने लिखा, ''अमिताभ बच्चन के खाना परोसने पर इतना हंगामा क्यों. वो भी इंसान हैं कोई एलियन नहीं हैं.''

आलोक अंजनी तंज करते हैं, ''ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में अंबानी ने पैसा लगाया था. बस उसी की भरपाई कर रहे हैं.''

शाहिद अंसारी लिखते हैं, ''ये हैं भारतीय युवाओं के आइकॉन, जो पैसे पर बिकते हैं. क्या ये लोग कभी किसी ग़रीब की बेटी की शादी में इतनी शिद्दत से शिरकत करते हैं.''

ईशा की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या
AFP
ईशा की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या

अभिषेक ने क्या कहा?

ट्विटर पर प्रेरणा ने सवाल किया- "अंबानी की शादी में आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन ने खाना क्यों परोसा?"

अभिषेक बच्चन इस सवाल का जवाब देते हैं, ''ये सज्जन गोट नाम की परंपरा है. इस परंपरा में दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को खाना खिलाता है.''

https://twitter.com/juniorbachchan/status/1074187587454205953

प्रेरणा अपने सवाल पर अभिषेक के जवाब पर खुशी ज़ाहिर करती हैं. वो कहती हैं- "जवाब देने के लिए शुक्रिया, कितनी खूबसूरत परंपरा है."

हालांकि अभिषेक के जवाब से सोशल मीडिया पर कुछ लोग खुश नज़र नहीं आए.

खालिद ख़ान ने अभिषेक के ट्वीट पर जवाब दिया, ''हाहा. आप लोग अंबानी के परिवार का हिस्सा कब हो गए. हां रुपये मायने रखते हैं. अब ये मत कहिएगा आप अंबानी परिवार का हिस्सा हैं. क्योंकि अगर ऐसा है तो मैं नव्या की शादी में मुकेश अंबानी को खाना परोसते देखना चाहूंगा.''

फ्रेंक नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- "मालूम होता है कि ये परंपरा सिर्फ़ कुछ शादियों में ही मानी जाती है."

अंबानी परिवार
Reuters
अंबानी परिवार

आख़िर ये सज्जन गोट परंपरा है क्या?

सज्जन गोट मारवाड़ियों की परंपरा होती है. इसके तहत दुल्हन के घर वाले दूल्हे के घर वालों को बैठाकर खाना खिलाते हैं.

परंपरा के मुताबिक़, पहले वर और फिर वधु पक्ष खाना खाता है. लेकिन क्या अंबानी मारवाड़ी होते हैं? जवाब है नहीं.

ईशा के दादा धीरूभाई अंबानी जूनागढ़ के चोरवाड़ गांव में पैदा हुए थे और अंबानी गुजराती बनिया होते हैं.

हालांकि ईशा की ससुराल पक्ष यानी पीरामल मारवाड़ी हैं. लेकिन जैसा कि तस्वीरों से साफ है कि अमिताभ बच्चन ईशा की शादी में अंबानी परिवार की तरफ से शामिल हुए थे.

दूसरा बच्चन परिवार का अंबानी परिवार से कोई ख़ून का रिश्ता नहीं है. हालांकि दोनों परिवारों की दोस्ती कई मौक़ों पर नज़र आई है.

एक वीडियो में अमिताभ बच्चन शादी में किए जाने वाले रीति-रिवाज़ों के बारे में बताते हुए भी नज़र आ रहे थे.

https://www.youtube.com/watch?v=zD_VE95GK7Q

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Amitabh Bachchan Aamir Khan at the wedding of Isha Ambani why eat
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X