क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका, उतना ही पाक से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाईयों का: अमित शाह

Google Oneindia News

Recommended Video

CAA को लेकर Amit Shah ने Rahul Gandhi, Mamta Banerjee और Kejriwal को दी चुनौती |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर हमला बोला है।अमित शाह ने जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। शाह ने कहा कि भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई शरणार्थियों का भी है। शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने शरणार्थियों से वादा किया था आप उसे भूल गए।

amit shah

कांग्रेस पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ तो पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान में 30 फीसदी हिंदू थे। लेकिन आज उनकी संख्या पाकिस्तान में सिर्फ 3 फीसदी बची है और जबकि बांग्लादेश में इनकी संख्या 7 फीसदी है। मैं अंधी और बहरी कांग्रेस से पूछना चाहता हूं आखिर मेरे हिंदू, सिख, सिंधी भाई कहां है। नागरिकता संशोधन कानून हमारे हिंदू सिख, जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई को नागरिकता देता है।

कांग्रेस पर बोला हमला
अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हम जनजागरण चला रहे हैं। मुझे इस कानून पर गर्व है। लेकिन विपक्ष में बैठे लोग इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। मैं यहां राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि कहां पर नागरिकता संशोधन कानून में नागरिकता लेने की बात कही गई है। आसपास के देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों का भारत स्वागत करेगा। शाह ने कहा कि मैं आंख से अंधे और कान से बहरे कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में बहुत ही कम अल्पसंख्यक बचे हैं, आखिर वह कहां गए।

महात्मा गांधी का दिया हवाला
महात्मा गांधी का हवाला देते हुए शाह ने कहा कि पाकिस्तान में बसे अल्प संख्यकों के बारे में गांधीजी ने कहा था कि जो अल्पसंख्यक भारत में आना चाहते हैं भारत उनका ध्यान रखेगा। सभी नेताओं ने यह बात कही है लेकिन राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं हैं। मैं मानवाधिकारों की बात करने वालों से पूछना चाहता हूं कि आखिर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये लोग चुप क्यों हैं। यह किसी को नहीं दिखता है कि कैसे ननकाना साहिब पर हमला हुआ। मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वह देश की जनता की आवाज को सुने।

पीएम मोदी ने भी दूर किया भ्रम
इससे पहले पीएम मोदी ने भी सीएए को लेकर फैले भ्रम पर सफाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने कहा था कि हमें पाकिस्तान में रहने वाले अपने इन भाइयों-बहनों की मदद करनी चाहिए। हमने तो केवल गांधी जी के कहे का पालन किया है, मैं फिर कहूंगा, सिटिजनशिप ऐक्ट, नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है, इतनी छोटी सी बात यहां के बच्चों को समझ आ गई लेकिन राजनीति का गंदा खेल खेलने वाले जानबूझकर इसे समझना नहीं चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मीनाक्षी लेखी ने कहा, लोग खुद घर चले जाएं तो बेहतरइसे भी पढ़ें- शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मीनाक्षी लेखी ने कहा, लोग खुद घर चले जाएं तो बेहतर

Comments
English summary
Amit Shah says Hindu, Sikh, Buddhist, Christian came from Pakistan has equal right on India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X