क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में SPG बिल पास, शाह बोले- गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई नहीं बदली गई है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दी गई एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 को लोकसभा में पेश किया। एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। अमित शाह ने नए प्रावाधानों को बताते हुए कहा कि संशोधन विधेयक के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा प्रधानमंत्री और उनके परिजनों को ही दी जाएगी। एसपीजी (संशोधन) बिल, 2019 पर बहस के दौरान कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक आउट किया है।

amit shah says gandhi familys SPG protection has not been withdrawn but only changed

लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि, इस प्रकार की बातें देश की जनता के सामने लाई जा रही हैं कि एसपीजी ऐक्ट को गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के लिए बदला जा रहा है। ये वास्तविकता नहीं है। ऐसी भी बात देश के सामने लाई गई कि गांधी परिवार की सरकार को चिंता नहीं है। मैं बताना चाहता हूं कि सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि सुरक्षा बदली गई है। उन्हें सुरक्षा जेड प्लस सीआरपीएफ कवर, एएसएल और एम्बुलेंस के साथ दी गई है।

Recommended Video

Amit Shah introduced SPG amendment bill in Lok Sabha, know what is in the bill |वनइंडिया हिंदी

अमित शाह ने कहा कि, एसपीजी का गठन सीआरपीएफ, बीएसएफ और कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों द्वारा किया जाता है। यह SPG सिर्फ पीएम की शारीरिक सुरक्षा की ही परवाह नहीं करेगा बल्कि इसे उनके विभाग, उनके स्वास्थ्य और संचार के साथ अन्य चीजों को भी कवर करना चाहिए। सुरक्षा की समीक्षा के बाद चंद्रशेखर जी की सुरक्षा वापस ली गई, कोई नहीं बोला, जबकि चंद्रशेखर जी बहुत बड़े नेता थे। नरसिम्हा राव जी की सुरक्षा ले ली गई, कोई नहीं बोला और आईके गुजराल जी की सुरक्षा ले ली गई। तब भी कोई नहीं बोला।

गृहमंत्री ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी सुरक्षा हटाई गई लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला। चिंता किसकी है, किसी वीआईपी की या किसी एक परिवार की? आईबी के निदेशक मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलने गए और उन्हें आश्वासन दिया कि सुरक्षा समीक्षा के बाद, SPG की कोई आवश्यकता नहीं है। मनमोहन जी ने खुद उनसे कहा कि आप वही करिए जो सही लगता है। 2015 के बाद राहुल गांधी ने एसपीजी को बताए बिना भारत के अंदर 1892 बार और विदेशों में बिना एसपीजी को बताए करीब 247 बार यात्राएं की हैं।

बिल को लेकर विरोध कर ही कांग्रेस पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, हम पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करते हैं। लेकिन आपके (गृह मंत्री अमित शाह) भाषण ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है। आप एक ऐसे परिवार को निशाना बना रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए दो-दो बलिदान दिए हैं।

जमानत ना मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में छलका चिदंबरम का दर्द, मैं क्या कोई रंगा बिल्ला हूंजमानत ना मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में छलका चिदंबरम का दर्द, मैं क्या कोई रंगा बिल्ला हूं

Comments
English summary
amit shah says gandhi family's SPG protection has not been withdrawn but only changed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X