क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह बोले बैट्री खत्म हो गई लेकिन दिल्ली में WiFi नहीं मिला, केजरीवाल ने दिया जवाब

दिल्ली के चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही राजधानी का सियासी पारा चढ़ने लगा है। भाजपा नेता और दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने हाल ही में ट्वीट किया कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। इस ट्वीट पर चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के ऊपर एक्शन लेते हुए ट्विटर से कहा है कि वो इस ट्वीट को हटा दे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है। अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली की एक रैली में कहा कि उनके मोबाइल की बैट्री खत्म हो गई लेकिन उन्हें कहीं वाईफाई नहीं मिला। शाह के इस बयान पर केजरीवाल ने भी जवाब दिया है।

Recommended Video

Delhi Election 2020: Amit Shah और Arvind Kejriwal में Twitter war |Oneindia Hindi
केजरीवाल ने क्या जवाब दिया

केजरीवाल ने क्या जवाब दिया

दरअसल गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा में अमित शाह एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi कर दूंगा। मैं रास्ते में Wi-Fi ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर Wi-Fi नहीं मिला।' इसपर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, 'सर, हमने फ्री wi-fi के साथ साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतजाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है।'

ये भी पढ़ें- 3.5 लाख में खरीदे केजरीवाल के मकान की कीमत हो गई 1.40 करोड़, बताया कितने दर्ज हैं उनपर केसये भी पढ़ें- 3.5 लाख में खरीदे केजरीवाल के मकान की कीमत हो गई 1.40 करोड़, बताया कितने दर्ज हैं उनपर केस

'दिल्ली से वादे करके भूल गए केजरीवाल'

रैली में अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'पांच साल पहले दिल्ली की जनता ने बड़ा भरोसा करके केजरीवाल को वोट दिया था। मैं केजरीवाल को याद कराने आया हूं कि भइया केजरीवाल आपने जो वादे किए थे वो आप तो भूल गए लेकिन वो वादे न दिल्ली की जनता भूली है और न ही भाजपा के कार्यकर्ता भूले हैं। जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए। 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी, और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो।'

'ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली'

'ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली'

अमित शाह के इस आरोप पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, मुझे ख़ुशी है आपको 'कुछ' CCTV कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा। थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं? मुझे बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहां भाजपा को CCTV, स्कूल और कच्ची कालोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं।'

'सीमित मात्रा में लोगों को चीजें फ्री देना अर्थव्यवस्था के अच्छा'

'सीमित मात्रा में लोगों को चीजें फ्री देना अर्थव्यवस्था के अच्छा'

वहीं, दिल्ली में फ्री बिजली-पानी के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सीमित मात्रा में लोगों को कुछ चीजें फ्री देना अर्थव्यवस्था के अच्छा है। इससे गरीबों के पास पैसे की उपलब्धता रहती है और इसलिए बाजार में मांग भी बढ़ती है। हालांकि फ्री चीजों को ऐसी सीमाओं में दिया जाना चाहिए, जिससे कोई अतिरिक्त टैक्स ना लगाना पड़े और बजट में भी कमी ना हो।' आपको बता दें कि दिल्ली में आने वाली 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी वो चुनाव परिणाम के साथ ही तय हो जाएगा कि देश की राजधानी में अगली सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें- फांसी से 7 दिन पहले कैसी है निर्भया के दोषियों की हालत, मेडिकल रिपोर्ट में क्या आयाये भी पढ़ें- फांसी से 7 दिन पहले कैसी है निर्भया के दोषियों की हालत, मेडिकल रिपोर्ट में क्या आया

Comments
English summary
Amit Shah Says Battery Was Over But WiFi Not Found In Delhi, Arvind Kejriwal Replied.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X