क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में अमित शाह बोले- इंच-इंच जमीन से अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें बाहर करेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राज्य सभा में एक बार फिर अवैध प्रवासियों और घुसपैठियों को मुद्दा गर्माया। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम इस देश में रहने वाले सभी अवैध प्रवासियों और घुसपैठियों की पहचान करेंगे और उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार यहां से बाहर निकालेंगे। अमित शाह ने राज्यसभा प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि देश की इंच-इंच जमीन से अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित किया जाएगा।

Amit Shah said we identify all the illegal immigrants and deport them

गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) की चर्चा करते हुए कहा कि यह असम समझौते का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में एनआरसी का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा सत्तारुढ़ पार्टी जिस घोषणापत्र के आधार पर चुनकर आई है उसमें भी यह बात कही गई है। अमित शा ने कहा कि देश की इंच-इंच जमीन पर जो अवैध प्रवासी रहते हैं हम उनकी पहचान करेंगे और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उन्हें यहां से निर्वासित करेंगे।

दरअसल राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह समाजवादी पार्टी के नेता जावेद आली खान के पूरक सवाल का जवााब दे रहे थे। दरअसल जावेद अली ने पूछा था कि क्या जिस तरह से असम में एनआरसी को लागू किया जा रहा है, सरकार की योजना उसे देश के अन्य राज्यों में भी उसी तरह से लागू करने की है।

इससे पहले असम गण परिषद के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य के पूरक प्रश्न के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंदर राय ने कहा कि सरकार असम में एनआरसी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करेगी कि एनआरसी की प्रक्रिया में भारत का कोई भी नागरिक नहीं छूटे तथा किसी अवैध प्रवासी को इसमें स्थान न मिल सके। उन्होंने कहा कि एनआरसी को लागू करने को लेकर सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है।

यह भी पढ़ें- संसद में कांग्रेस सांसद बोले- मुझे बोलने दीजिए, जनता पूछती है दिल्ली जाकर कहां गोल हो जाते हैं

Comments
English summary
Amit Shah said we identify all the illegal immigrants and deport them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X