क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम में बोले अमित शाह- गोगोई और अजमल दिन में लड़ते हैं, रात में इलू-इलू करते हैं

Google Oneindia News

गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को असम के कलियाबोर में रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां पर अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और एआईयूडीएफ पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई औऱ एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल को लेकर विवादित बयान दिया है। अमित शाह ने गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा कि, दिन में तरुण गोगोई और बकरुद्दीन अजमल आमने-सामने लड़ते हैं, मगर जब रात होती है तो दोनों के बीच इलू-इलू शुरू हो जाता है।

amit Shah

अमित शाह ने गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा कि, अपने बेटे को जिताने के लिए तरुण गोगोई इन दिनों अजमल के पैरों पर गिर पड़े हैं। असम की सभी 14 सीटों पर एजीएम, बोडोलैंड पार्टी और बीजेपी का गठबंधन जीतेगा। राज्य के विकास के लिए मोदी सरकार ने 2.94 लाख करोड़ रुपये दिए है। शाह ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो हर घुसपैठिए को असम से बाहर कर दिया जाएगा।

मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए शाह ने कहा, 'आजादी को 70 साल से ज्यादा समय हो गया लेकिन असम के विकास के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। आपने यहीं से मनमोहन सिंह जी को जिताकर भेजा, वह 20 साल राज्यसभा के सांसद रहे, 10 साल प्रधानमंत्री रहे। मैं कहना चाहता हूं कि मनमोहन अपने 20 साल के काम का हिसाब लेकर आएं और हमारा कार्यकर्ता मोदी जी के पांच साल के काम का हिसाब लेकर आ जाएगा, तुलना कर लें।'

सर्जिकल स्ट्राइल को लेकर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने उरी और पुलवामा आतंकी हमले का घर में घुसकर बदला लिया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के सैम पित्रोदा चाहते थे कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करें। हम देश में किसी भी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कालीबोर में गैंडों का शिकार किया जा रहा था, लेकिन हमारी सरकार में हमने शिकारियों को सलाखों के पीछे डाल दिया। काजीरंगा से कांग्रेस ने घुसपैठियों को शरण दी थी, लेकिन हमारी सरकार ने काजीरंगा से घुसपैठियों को भगा दिया है।

<strong>बेंगलुरु: स्कूल ने बच्चों से एग्जाम में पूछा- किसान का मित्र कौन? येदुरप्पा, कुमारस्वामी या केंचुआ</strong>बेंगलुरु: स्कूल ने बच्चों से एग्जाम में पूछा- किसान का मित्र कौन? येदुरप्पा, कुमारस्वामी या केंचुआ

Comments
English summary
amit Shah said Gogoi and Ajmal fights during the day but do 'ILU ILU' at night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X