क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'चीन को 15 मिनट में भगा देते', राहुल गांधी के बयान पर बोले अमित शाह- '1962 में ही कर लेते, उस वक्त तो...'

'चीन को 15 मिनट में भगा देते', राहुल के बयान पर बोले शाह- '1962 में ही कर लेते, उस वक्त बाय-बाय कर दिया था'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और चीन में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद को लेकर पिछले छह महीने से गतिरोध जारी है। इसी बात को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 7 अक्टूबर को हरियाणा में कहा था उनकी सरकार होती तो वो सिर्फ 15 मिनट में ही चीन को भारत की सीमा से बाहर कर देते। राहुल गांधी के इस बयान पर अब गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने पलटवार किया है। अमित शाह ने कहा है कि अगर वो 15 मिनट में ही चीन को बाहर कर सकते हैं तो 1962 में क्यों नहीं किया, जब भारत ने चीन के साथ युद्ध के दौरान कई हेक्टेयर जमीन खो दी थी। उस वक्त तो तत्कालीन ने पीएम ने असम को बाय-बाय कह दिया था।

Recommended Video

India China LAC Tension : Amit Shah बोले-कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकता | वनइंडिया हिंदी
amit shah

उस वक्त के पीएम ने तो कहा था- बाय-बाय असम: अमित शाह

जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि, राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास है फॉर्मूला 15 मिनट वाला तो आप उनसे भी सीख सकते हैं? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, ''वो (राहुल गांधी/कांग्रेस) 1962 में ही अप्लाई कर लेते, तो इतने हजारों वर्ग हेक्टेयर भूमि हमारी नहीं चली जाती। उस वक्त के तो प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर तो कह दिया था - बाय-बाय असम। अब पता नहीं कांग्रेस पार्टी हमें कैसे नसीहत दे रही है। आपके परनाना की सरकार थी, तभी जमीन जाती रही है।''

गलवान घाटी हिंसक झड़प पर बोलते हए अमित शाह ने कहा, मैं गर्व करता हूं बिहार रेजीमेंट के उन जवानों पर, जिन्होंने हड्डियां गलाने वाली ठंड में भी रात को मुस्तैद रहकर हमारे देश की सीमा की सुरक्षा की है। चीन को कठोर जवाब भी दिया और शहीद भी हुए।

चीन अरुणाचल प्रदेश को बताता है अपना हिस्सा? इस पर क्या बोले शाह

अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना हिस्सा बताया है, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, ये आज से नहीं है। आजादी के समय से, 1962 से ये चल आ रहा है। हम इसके खिलाफ तो लड़ रहे हैं। हमारी जो हक की लड़ाई है बातचीत में, वो इसी के तो खिलाफ है। वो जारी रहेगी।

अमित शाह ने कहा, भारत की भूमि पर एक इंच अतिक्रम किसी को नहीं करने दिया जाएगा। हमारी एक इंच की भूमि भी हम किसी के भी हाथ में नहीं जाने देंगे।

राहुल गांधी ने हरियाणा की रैली में दिया था '' 15 मिनट वाला फॉर्मूला''

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 अक्टूबर को हरियाणा में नए किसान कानूनों के खिलाफ एक रैली के दौरान कहा था कि अगर आज सत्ता में कांग्रेस होती तो 15 मिनट से भी कम समय में चीन को बाहर निकाल फेंकते।' राहुल गांधी भारत और चीन को लेकर सोशल मीडिया पर भी अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की विदेश नीतियों की आलोचना करते हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- अर्थव्यवस्था बर्बाद करना, तेजी से कोरोना फैलाना सीखिएये भी पढ़ें- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- अर्थव्यवस्था बर्बाद करना, तेजी से कोरोना फैलाना सीखिए

Comments
English summary
Amit Shah said Congress and Rahul Gandhi should have listened to their own advice in 1962 when India lost hectares of land to the Chinese during the border war with China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X